साजिद खान पर मॉडल ने लगाया यौन शोषण का आरोप

साजिद खान पर मॉडल ने लगाया यौन शोषण का आरोप 


मुम्बई। साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट ने खूब जोर पकड़ा था। उस दौरान निर्देशक साजिद खान पर एक पत्रकार सहित कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने शोषण का आरोप लगाया। नतीजा ये रहा कि उस वक्त उन्हें 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटा दिया गया। साजिद सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आते हैं। अब एक मॉडल  ने साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।


माडल ने बताया कि वो मी टू मूवमेंट के दौरान चुप रहीं क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है और परिवार के लिए उन्हें काम करना जरूरी था। अब उनके माता पिता उनके साथ नहीं हैं, ऐसे में निर्देशक के खिलाफ बोल सकती हैं। माडल का आरोप है कि 17 साल की उम्र में उनके साथ शोषण हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा