समायोजित शिक्षाकर्मियों ने  पुरानी पेंशन लागू करने के लिये  जिलाधीश  को सौंपा ज्ञापन

 समायोजित शिक्षाकर्मियों ने  पुरानी पेंशन लागू करने के लिये  जिलाधीश  को सौंपा ज्ञापन 



जयपुर 11 सितम्ब।  राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के जिलाध्यक्ष जयपुर ईश्वर सिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 11:00 जिलाधीश कार्यालय. कलेक्टर महोदय, को प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के आह्नान पर  प्रदेश भर में ज्ञापन सोपा गया । दिये गये ज्ञापन मे  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री ,संस्कृत के तकनीकी शिक्षा मंत्री के नाम से सौंपा गया। सुप्रीम कोर्ट आदेश की पालना कराने एव पुरानी पेंशन लागु कराने हेतु ज्ञापन अजमेर में प्रदेशाध्यक्ष  सरदार सिंह बुगालिया उदयपुर में प्रदेश महामंत्री  शिव शंकर नागदा कालेज शिक्षा से  शिव सिंह दुलावत एवं राकेश जैन, प्रकाश सिसोदिया ,दिनेश विजयवर्गीय ,जगदीश गुप्ता ,रघुनाथ तेलंगी ,आदि कार्यकर्ता ,नागौर में हरीश सोनी ,उमाशंकर व्यास,वअन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने क्षेत्रों में प्रशासन केे माध्यम से ज्ञापन दिये ।


 जिला इकाई नागौर द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार नागौर जिला अध्यक्ष हरीश सोनी के साथ उमाशंकर व्यास चंद्र गुप्त सोलंकी अमरचंद पारीक एवम अन्य साथियों द्वारा एसडीएम मेड़ता को पुरानी पेंशन लागू करने हेतु ज्ञापन दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा