संस्कृत शिक्षा मंत्री ने किया  पुस्तक "MY THOUGHTS & MY DEEDS" का विमोचन

संस्कृत शिक्षा मंत्री ने किया  पुस्तक "MY THOUGHTS & MY DEEDS" का विमोचन



जयपुर l राजस्थान संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय छायण में कार्यरत शिक्षक लक्ष्मी नारायण सामरिया की स्वरचित सामाजिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यो से सरोकार कराने वाली पुस्तक 'माय थॉट्स  एंड माय डीड्स' का विमोचन अपने जयपुर स्थित सरकारी आवास पर किया l डॉ. गर्ग ने सामरिया के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ऐसी रचनाओं से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और सकारात्मक वातावरण के निर्माण में महत्त्वपूर्ण साबित होगी l                                इस मौके पर एनसीपी प्रदेश महासचिव देवकिशन दायमा, लक्ष्मी नारायण बुनकर, सरनजीत कौर, उपस्थित रहे  l गौरतलब है  कि इससे पूर्व सामरिया की दो पुस्तक क्रमशः 'द गिम्पसेस ऑफ सामरिया इन सोशल वर्क्स' का  राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार - हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया  एवं  'अतीत की सुनहरी यादें' का विमोचन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर चुके है l सामरिया को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो के लिये  सांभर उपखण्ड स्तर  पर स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है  इसके अलावा भी विभिन्न प्रादेशिक और  राष्ट्रीय  स्तरीय सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न सम्मानों से नवाजे जा चुके है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे