वर्षो पुराने मादक पदार्थों के जखीरे को पुलिस ने किया नष्ट
बुराई पर अच्छाई की जीत
वर्षो पुराने मादक पदार्थों के जखीरे को पुलिस ने किया नष्ट
चित्तौड़गढ़ 19 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में वर्षो पुराना मादक पदार्थ विभिन्न प्रकरणों में जप्त होकर थानों में रखा हुआ था। जो कई वर्षो पुराना होने से सड़ गल रहा था तथा मालखाना भरा होने से अन्य माल के रख रखाव में परेशानी हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एमओबी शाखा को रिकॉर्ड तैयार करने एवं जिले के थानाधिकारियों को न्यायालय से निस्तारण के आदेश प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।. उसकी पालना में थानाधिकारीगणों द्वारा सम्बंधित न्यायालय से प्रकरणो में जप्त शुदा मादक पदार्थों की न्यायालय से इन्वेंटरी कराने के बाद नियमानुसार निस्तारण करने के आदेश प्राप्त किये। जिस पर शनिवार दिनांक 19-09-2020 को वित्त मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अधिसूचना की पालना में जिले में जप्तशुदा नारकोटिक्स औषधि एवं मादक पदार्थों के निस्तारण हेतु बनाई गई जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव, सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ श्रीमती सरिता सिंह व अन्य सदस्य अपराध सहायक शिवलाल मीणा की उपस्थिति में जिले के कुल 8 थाने कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, भैसरोड़गढ़, राशमी, निकुंभ, कनेरा, बस्सी थानों के विभिन्न कुल 34 प्रकरणों में जप्तशुदा माल मादक पदार्थों को निम्बाहेड़ा में मांगरोल स्थित जे के सीमेंट प्लान्ट में मंगवाया गया। जहाँ पर जिला व्ययन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के अलावा माल वाले थानों के 8 थानाधिकारी तुलसीराम थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़, विक्रम सिंह थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़, हरेंद्र सिंह थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा, विनोद मेनारिया थानाधिकारी बस्सी, गोपाल नाथ थानाधिकारी कनेरा, उदयलाल आई सी थाना निकुंभ, गोविन्दराम आई सी थाना भैसरोडगढ़, तंवर सिंह हैड कानि मालखाना प्रभारी थाना राशमी मय उनके थाने के मालखाना प्रभारियों, प्रोबेशन पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाना, पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार तथा एमओबी शाखा प्रभारी जया वर्मा एस आई, रणवीर सिंह हैड कानि की उपस्थिति में समस्त जप्तशुदा मालो का रिकॉर्ड का मिलान करने के बाद वजन किया जाकर, मांगरोल स्थित जे के सीमेंट प्लान्ट के अधिकारियों से अनुमति लेकर प्लाण्ट के इन्सीलेटर में डालकर जलाकर नष्ट किया गया।. इस प्रकार जिले के 8 थानों के कुल 34 प्रकरणों के जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ 43 क्विंटल 29 किलो डोडा चुरा, 6 ग्राम स्मैक व 13 किलो गांजा को जला कर नष्ट कर निस्तारण किया गया। ये मादक पदार्थ उक्त थानों में वर्ष 1994 से 2018 के बीच तस्करों के कब्जे से पुलिस द्वारा बरामद कर जप्त किया गया था। मादक पदार्थ तस्करों द्वारा नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ से खरीद फरोख्त व तस्करी करके मारवाड़ की तरफ ले जाया जा रहा है। उक्त मादक पदार्थ के सेवन की लत लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मादक पदार्थो के सेवन से कई परिवार बर्बाद हो चुके है। पुलिस नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार सक्रिय रह कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ कर अवैध मादक पदार्थो को जप्त करती है तथा उनका नियमानुसार निस्तारण कराती है । पुलिस द्वारा किये गए अवैध मादक पदार्थो का जप्ती एवं निस्तारण, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
Comments