विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की गर्भवती महिलाओं की जाँच

जिले में सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन



विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की गर्भवती महिलाओं की जाँच


जयपुर 9 सितम्बर। जयपुर जिले में बुुधवारको को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया. शिविरों में लाभार्थी महिलाओं की जाँच एवं उपचार किया गया. जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जाँच की गई। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी दी गई. चिकित्सा संस्थानों पर सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया. गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई। 


डॉ. भदालिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके. सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की एच. बी., एच. आई. वी., सिफलिस, बी. पी., तापमान की जाँच, ह्रदय स्पंदन की जाँच सहित जटिलता की जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें आई. एफ. ए., कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की जा रही हैं। 


उन्होंने बताया कि अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की जा रही है। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे