चार दिवसीय योग शिविर सम्पन्न
चार दिवसीय योग शिविर सम्पन्न. जयपुर 13 अक्टूबर ।मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में विद्याधर नगर 6 सेक्टर में योग पार्क में चार दिवसीय योग शिविर लगाया गया l इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और स्वस्थ रहने के उपायों को बताना है इसमें महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लिया । संस्था अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया कि इस शिविर में मुख्य रूप से निम्न पदाधिकारियों में भाग लिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता शर्मा , आयोजन सचिव निहारिका शर्मा, महानगर महासचिव मालती शर्मा ,महानगर अध्यक्ष मानसी गुप्ता ,प्रदेश सचिव पिंकी गुप्ता, प्रेमलता जी ,एकता शर्मा अलवर अध्यक्ष सपना अवस्थी, सुनीता वर्मा, सविता खंडेलवाल, बीना खर्रा, अक्षिमा अन्य महिलाओं ने योग शिविर का लाभ उठाया। योग गुरु अंजलि भारद्वाज ने योग के बहुत से फायदे बताएं की योग करके हम किस प्रकार से फिट रह सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को सही रख सकते हैं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा शहर महिला मोर्चा महामंत्री स्नेहलता साबू एंव बाल कलाकार परणीता माडल उपस्थित रही।
Comments