आईपीएल क्रिकेट मैच  पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार   

आईपीएल क्रिकेट मैच  पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार          


                                                                             चित्तौड़गढ़ 1 अक्टूबर। जिला विशेष टीम व पुलिस थाना कोतवाली निंबाहेड़ा की संयुक्त कार्रवाई" दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि 30.9.2020 को सुचना मिली की शादाब खा पिता छोटे मियां खा निवासी नूर कॉलोनी निंबाहेड़ा के घर पर आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकत्ता नाइटराईडर्स के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर हार जीत का और पर्चियों पर सट्टा चल रहा है। उक्त सूचना पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी  शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के पवन कुमार हेड कांस्टेबल,कानि रामावतार, बादल, मुनेद्र, ड्राइवर सुनील कुमार एवं थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली से सुरेंद्र सिंह si, कैलाश चंद्र शर्मा asi मय जाब्ता के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, शादाब खा पिता छोटे मियां निवासी नूर कॉलोनी ,निम्बाहेड़ा के घर पर पहुंचे और मकान का दरवाजा खटखटाया तो एक व्यक्ति दरवाजा खोल कर वापिस मकान के अंदर भाग गया जिस पर टीम द्वारा मकान पर दबिश दी गई तो मकान के अंदर 2 व्यक्ति कमरे में मोबाइलों पर बात करके ,डायरियों व पर्चियों में अंको पर दाव लगा रहे थे तथा पास ही 6 मोबाइल ओर पड़े हो चालू हालत में थे । दोनों व्यक्तियों के पास 2 डायरिया और काफी मात्रा में पर्चियां मिली जिन पर सट्टा अंक व राशियां लिखी हुई थी ।जिस पर दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. शाहरुख पिता हफीज खा मुसलमान उम्र 26 साल निवासी मेवाती मोहल्ला, निंबाहेड़ा 2. उमर पिता हफीज खा मुसलमान उम्र 26 साल निवासी नूर महल रोड ,निंबाहेड़ा होना बताया जिस पर ऊक्त दोनो को डिटेन कर दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि शादाब खा के साथ मोबाइल फोन से सूचनाओ का आदान प्रदान कर सट्टे की खाईवाली व लगाई वाली करते है व दोनों से सट्टे के हिसाब के बारे में पूछा तो आंकड़ों के आधार पर दिनाक 1.9.20 से 30.9.20 तक कुल 9लाख 7 हजार 170 रुपए का सट्टे की लेनदेन का हिसाब होना पाया गया ।उक्त हिसाब वाले रुपए क्रिकेट मैच और सट्टे पर लगी दाव राशि होना बताया तथा आज से पूर्व का लेन देन का आदान प्रदान हो जाना बताया तथा भागे गए व्यक्ति के बारे में पूछने पर शादाब खा पिता छोटे मियां निवासी नूर कॉलोनी निम्बाहेड़ा होना बताया तथा उसी के द्वारा उक्त सट्टा चलाना बताया । दोनों व्यक्तियों को लाइसेंस व परमिशन बाबत पूछा तो नहीं होना बताया और उक्त सट्टा खेलने के बारे में पूछा तो बताया कि हम तीनों में से एक ने फोन से लाइन जोड़ रखी थी जिसमे हर बॉल पर मैच का भाव व ओवर के सेशन बताए जा रहे थे ,उनको सुन ने के बाद हम अपने ग्राहकों को भाव दे रहे थे । यह मैच राजस्थान रॉयल्स और कलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच खेल जा रहा था ।


इस पर क्रिकेट सट्टा व बुकी में प्रयोग किए जा रहे मौके पर मौजूद समस्त सामग्री का गहनता से अवलोकन किया गया तो कुल 8 मोबाईल फोन, तीन केलकुलेटर, दो रजिस्टर और बहुत सारी पर्चियां मिली जिनमे सट्टे का हिसाब लिखा हुआ था ।जिसमें लगाई वाली करने वाले व्यक्तियों के नाम भी कोड में लिखे हुए थे ,इस प्रकार ऊक्त दोनों व्यक्तियों ने दूसरे मोबाईल नंबर आईडी धारकों के फोन उपयोग में लेकर मोबाईल धारकों के साथ में छल पूर्वक धोखाधड़ी की जा रही थी। इस प्रकार दोनों व्यक्तियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के लाईव आंकड़ों व संभावनाओं पर रुपयों का दाव लगा कर दोषपूर्ण लाभ व हानि प्राप्त होने का खेल खेलना खिलवाना और मोबाईल फोनों का उपयोग करना जुर्म धारा धोखाधड़ी और जुआ अधिनियम और आईटी एक्ट के अपराध का बनना पाए जाने से ऊक्त दोनो आरोपियों शाहरुख खां और उमर खां को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद सुदा जुआ सट्टा उपकरण और मोबाईल फोनों को बजह सबूत जब्त किया गया तथा दोनो गिरफ्तार आरोपी गण और मौके से फरार आरोपी सादाब खान व अन्य के विरूद्ध थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम, धोखाधड़ी और आई टी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जारी है। प्रकरण का अनुसंधान  फूलचंद टेलर थानाधिकारी निम्बाहेड़ा सदर द्वारा किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे