अनन्त बढारा के आने से वार्ड - २० में कभी खाली नहीं होगा बाल्टी का पानी

अनन्त बढारा के आने से वार्ड - २० में कभी खाली नहीं होगा बाल्टी का पानी


जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के चुनाव में वार्ड नम्बर 20 से स्थानीय निवासियों ने लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी अनन्त बढ़ारा को अपने चहेते उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। वहीं अनन्त ने स्थानीय लोगों से वादा करते हुए कहा है कि पार्षद बनते ही वह क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से वार्ड के लोगों को पूरी तरह राहत दिलाएंगे। साथ ही लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि अनन्त गत कुछ वर्षों से क्षेत्र में एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। साथ ही मृदुलभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व होने से सभी समाज के लोगों के बीच में उनकी छवि सराहनीय बनी हुई है, जिससे निगम चुनाव में उनकी जीत की संभावना पूरी तरह सुनिश्चित है। गौरतलब है कि अनन्त वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं से एक्टिव कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं। वार्ड नम्बर 20 के निवासियों पवन अग्रवाल, दीपक मोजिका, गोपाल शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, राधामोहन शर्मा, प्रहलाद शर्मा, मंगलचंद चौधरी, कैलाश गुर्जर, सम्पत बढ़ारा, अजय शर्मा, अमित बढ़ारा, जगदीश शर्मा, नरेन्द्र सैनी, एन. के. सैनी, देवेंद्र शर्मा, जयप्रकाश सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि वार्ड के सभी लोग यही चाहते हैं कि वार्ड 20 से अनन्त बढ़ारा ही पार्षद बनकर आएं ताकि क्षेत्र की सभी समस्याएं पूरी तरह दूर हो सके। साथ ही हमारा वार्ड एक विकसित वार्ड के रूप में जाना जाए। उल्लेखनीय है कि वार्ड नम्बर 20 की कॉलोनियों में भवानी नगर, विकास नगर, सिन्धु नगर, विजयबाड़ी, मुरलीपुरा गांव, साकेत कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी, देव नगर सहित आसपास का इलाका शामिल हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा