बैंक ऑफ इंडिया में 5 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल

बैंक ऑफ इंडिया में 5 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल



 *जयपर, 3 अक्टूबर ।बैंक आफॅ इंडिया स्टाफ यूनियन्स के आव्हान पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों एवं मांगों को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के 21000 कर्मचारी पिछले काफी अर्से से आंदोलन कर रहे हैं । उनकी मुख्य मांगे - लिपिक, अधीनस्थ, सफाई कर्मचारी तथा सुरक्षा प्रहरियों की भर्ती, कर्मचारियों को देय आर्थिक परिलाभ मुहैया कराने, हेल्थ चैक -अप के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भेदभाव किए जाना है । कर्मचारियों ने प्रबंधन एवं सरकार को इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिए साथ ही बैज व काली पट्टी धारण कर अपना प्रतिरोध जाहिर किया परंतु प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नहीं किया जिससे फेडरेशन ने 5 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया।*  


         *हङताल के मद्द्नजर केंद्रीय श्रम आयुक्त ने बैंक ऑफ इंडिया के शीर्ष प्रबंधन से कई बार वार्ता की परन्तु प्रबंधन का रुख अभी भी नकारात्मक है। ऐसी स्थिति में फैडरेशने के सामने हड़ताल के सिवाय कोई विकल्प शेष नहीं है* 


      *बैंक ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव आर जी शर्मा ने बताया की इस हड़ताल में बैंक ऑफ इंडिया की 5200 शाखाओं में कार्यरत 21000 कर्मचारी 5 अक्टूबर को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। हड़ताल में राजस्थान की डेढ़ सौ शाखाओं में कार्यरत 500 कर्मचारी भी शामिल होंगे । हड़ताल से प्रदेश में 1000 करोड़ रुपए का कारोबार बाधित होगा*


       *एआईबीईए ने भी फैडरेशन की वाजिब मांगों का हल निकाले हेतु बैंक के प्रबंधन को पत्र लिखा है। इसके उपरांत भी प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया तो देशव्यापी हड़ताल सुनिश्चित है*


     *राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सभी इकाइयों को हड़ताली कर्मचारियों का सहयोग किए जाने की अपील की है*।


 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे