बूकना पुजारी परिवार को न्याय मिलेगा

बूकना पुजारी परिवार को न्याय मिलेगा


- विप्र फाउंडेशन की पहल पर सरकार ने दिया भरोसा


 - सरकारी मुख्य सचेतक ने निभाई अहम भूमिका


- समझौता वार्ता के बाद ही परिजन शव लेकर गए



जयपुर। सरकार ने करौली जिले के बूकना गांव के मंदिर पुजारी बाबू को जलाकर मार देने की घटना की उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच, घटना के बाकी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने, दोषी पुलिस कर्मियों पर भी दंडात्मक करवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया हैं। विप्र फाउंडेशन व अन्य ब्राह्मण संगठनों के साथ हुई समझौता वार्ता के बाद परिजन मृतक का शव एसएमएस अस्पताल मोर्चरी से लेकर गए। ये वार्ता सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के हस्तक्षेप पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी राहुल प्रकाश व राहुल जैन के साथ हुई। वार्ता में विप्र फाउंडेशन से जोन-1 के अध्यक्ष राजेश कर्नल, परशुराम सेना के अनिल चतुर्वेदी व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस घटना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गंभीरता से लिया हैं। मुख्यमंत्री को विप्र फाउंडेशन ने मांगों का ज्ञापन भेजा था उसी पर त्वरित करवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने डीजी को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व एसएमएस मोर्चरी पर धरना भी दिया गया जिसमें विभिन्न ब्राह्मण संगठन के प्रतिनिथियों के साथ विफा प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, सतीश शर्मा, अर्पित शर्मा मेजर आदि शामिल थे। 


इस बीच विप्र फाउंडेशन ज़ोन-1 डी की और से पूरे भरतपुर संभाग में जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौप आक्रोश व्यक्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा