चुनाव आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर, जोधपुर और कोटा कलेक्टर्स से की निकाय चुनाव- चर्चा

                नगर निकाय चुनाव-2020


चुनाव आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर, जोधपुर और कोटा कलेक्टर्स से की निकाय चुनाव- चर्चा



जयपुर, 01 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त  पीएस मेहरा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर, जोधपुर और कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आगामी निकाय चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


  मेहरा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इन तीनों शहरों में आगामी दिनों में चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों पर काम करना शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि तीनों शहरों में कोविड संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में अधिक सजगता और सावधानी की जरूरत होगी। उन्होंने इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में कमी करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मतदान केंद्रों में बढ़ोतरी करने और कोविड संक्रमितों को सुरक्षित तरीके से मतदान करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श श्यामसिंह राजपुरोहित सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे