दुर्गापूजा - 2020 का 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

दुर्गापूजा - 2020 का 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन



 कोलकाता: 13अक्टूबर l राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 अक्टूबर 2020 को मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी। पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चालताबागान दुर्गापूजा मंडप को प्रथम श्रेणी के पूजा आयोजन की सूची में रखकर इसका उद्घाटन किया था। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री वर्चुअली दुर्गापूजा का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर सरकार द्वारा जारी किये गये सभी गाइडलाइन को मानकर सामाजिक दूरी के साथ आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के इस शुभ मौके पर लोकप्रिय सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायक स्मिता बख्शी, उद्योगपति हरिमोहन बांगड़, टॉलीवूड की लोकप्रिय अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, फिल्म निर्देशक अरिंदम सील सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे ।


मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा कमेटी के चेयरमैन एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री संदीप भुतोरिया ने कहा: मै और पूजा कमेटी के प्रत्येक सदस्य यह जानकर काफी खुश हैं और यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मुख्यमंत्री इस वर्ष भी मानिकतला चालताबागान दुर्गापूजा मंडप का उद्घाटन करेंगी। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण हम पहले से ही पूजा के आयोजन में सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मानिकतला चालताबागान दुर्गापूजा कमेटी ने इसके लिए पहले से ही स्वयंसेवकों की एक टीम तैयार की है। इस टीम को विशेष रूप से सामाजिक रूप से सभी सरकारी मानदंडों का पालन करने और उन्हें लागू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह टीम दुर्गापूजा के दौरान एक सुरक्षित एवं स्वस्थ्य वातावरण को सुनिश्चित करने के साथ सभी सरकारी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करेगी।


कोरोना वैश्विक महामारी ने शारीरिक एवं आर्थिक रूप से इस वर्ष पूजा पर अपना काफी प्रभाव डाला है, लेकिन इसके साथ इस वर्ष आध्यात्मिक पहलूओं को काफी बढ़ा दिया है। चालताबागान दुर्गापूजा कमेटी हमेशा से ही थीमों के जरिये अपने नये विचारों को दर्शकों के सामने पेश किया है। पूजा के दौरान विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें जरूरतमंदों को चिकित्सा के क्षेत्र में सहायता प्रदान करना भी शामिल है।


मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गा पूजा कमेटी ने विगत 70 वर्षों से संस्था के अध्यक्ष रहे  लक्खीचंद जायसवाल के इस वर्ष निधन के बाद संस्था के कर्मठ व अत्यंत एक्टिव सदस्य  अशोक जायसवाल को नए अध्यक्ष के रूप में चुना है। विगत 1943 से लगातार पूजामंडप के जरिये प्रत्येक वर्ष अत्यंत सुंदर, नवीन और पर्यावरण के अनुकूल नए विषयों को प्रस्तुत करके मानिकतला चालताबागान लोहापट्टी दुर्गापूजा कमेटी ने अपनी अनूठी कलात्मक पहचान को दर्शकों के दिलों में बनाये रखा है।


 


 


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे