एमसीएचएन सेशन के दौरान "ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे" का आयोजन

एमसीएचएन सेशन के दौरान "ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे" का आयोजन


लोगों को हैंड हाईजीन के प्रति किया जागरूक



जयपुर। प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंड वाशिंग डे‘ मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ‘हैंड हाइजिन‘‘ के बारे में जागरूकता विकसित करना है। गुरुवार को जिले में एमसीएचएन दिवस का आयोजन किया गया और इस दौरान सभी पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर “हैंड वाशिंग डे” के तहत आने वाले सभी लोगों के हाथ धुलवाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छता एवं हैंड हाइजिन का बहुत महत्व है। कोरोना महामारी के दौरान इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है क्योंकि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जो तीन सावधानियां अपनायी जा रही हैं उनमें से हैंड वाशिंग यानी बार-बार हाथ धोना एक महत्वपूर्ण सावधानी है। इसी क्रम में लोगों को हैंड वाशिंग व हैंड हाइजिन के लिए जागरूक करने के लिए आज जिले के सभी पीएचसी और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एमसीएचएन सेशन के दौरान हैंड वाशिंग डे का आयोजन हुआ, जिसमे चिकित्साकर्मियों द्वारा लोगों को हैंड हाइजिन के विषय मे जागरूक किया गया।


 


उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें इस बात के लिए जागरूक किया गया कि कोरोना में बचाव रखना है तो बार-बार अपने हाथ धोएं, दो-गज की सोशियल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और नो मास्क-नो एंट्री का पालन करें।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा