जयपुर सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण
जयपुर सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण
मौसमी बीमारी सहित अन्य गतिविधियों का लिया जायजा
जयपुर द्वितीय- 26 अक्टूबर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड नंबर 46 एवं 48 का आकस्मिक निरीक्षण कर कोविड-19 सहित अन्य मौसमी बीमारियों और कार्य व्यवस्था का जायजा लिया।
यूपीएचसी वार्ड नंबर 46 एवं 48 में उन्होंने कोविड-19 समेत डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों के प्रति आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जिसमे सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली. ड्रग स्टोर के निरीक्षण दौरान दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता मिली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया द्वारा दोनों यूपीएचसी में स्टाफ के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित मिला।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने यूपीएचसी में चिकित्सा प्रभारी को साफ़- सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित और दुरुस्त पाई गई.।
Comments