किसान हितैषी नहीं है कांग्रेस सरकार - रामलाल शर्मा
किसान हितैषी नहीं है कांग्रेस सरकार - रामलाल शर्मा
जयपुर, 25 अक्टूबर। कृषि कानूनों में संशोधन करवाये जाने एवं इन्हीं बिलों को लेकर 31 अक्टूबर को विधानसभा सत्र आहुत करवाये जाने की बात पर भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र बुलाने का मुख्य कारण यह है कि केन्द्र सरकार के द्वारा जो बिल किसानों के हित में पारित किये गये हैं, उन बिलों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश में लागू नहीं कर रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार कह रही है कि वह किसानों के हितैषी हैं और किसानों के हितैषी होने के नाते संशोधन बिल पारित करके एमएसपी से कम खरीद के अन्दर कोई व्यापारी खरीदेगा तो उसको 3 साल की सजा का प्रावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि एमएसपी के ऊपर सिर्फ खरीद 8 से 10 प्रतिशत के मध्य होती है, बाकि खरीद खुले बाजार के अन्दर किसान अपने उत्पादित माल को बेचने का काम करते हंै। उन्होंने कहा कि यदि आपने ये कानून लागू कर दिया, एसएसपी के नीचे अगर खरीद की तो 3 साल की सजा का प्रावधान है तो कौनसा व्यापारी राजस्थान के अन्दर किसानों की फसल खरीदने के लिए आयेगा।
रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार यदि किसानों की सच्चे हितैषी है तो इसी संशोधित बिल में यह भी डालो यदि राजस्थान के अन्दर किसानों को एमएसपी के नीचे कोई व्यापारी खरीद करेगा और उसके मूल्य में जो अंतर आयेगा उसको राजस्थान की सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सुखद अनुभूति भी होगी। लेकिन ये काम राज्य सरकार नहीं करेगी, आप वर्षों से किसानों की फसल खरीद करते आये हो और इन बिलों के माध्यम से अब आगे भी किसानों का अहित करने का काम करोगे और इन बिलों का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।
Comments