कृषि विधेयक किसानों की तकदीर बदल देगा - दीयाकुमारी

कृषि विधेयक किसानों की तकदीर बदल देगा - दीयाकुमारी



जयपुर, 5 अक्टूबर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर सांसद दीयाकुमारी ने निंदा करते हुए कहा कि नया कृषि विधेयक किसानों की तकदीर और देश की तस्वीर बदल देगा। रविवार को पंजाब में राहुल गांधी ने कहा था की सत्ता में आते ही हम कृषि कानून को रद्द कर देंगे।


सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि अभी सत्ता में आने और कृषि बिल को रद्द करने की बात तो दूर कांग्रेस पार्टी का फिर से सत्ता में आना भी हास्यास्पद लगता है। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे जन नेता है, जिनका लोहा देश ही नहीं पूरी दुनिया मानती है।


सांसद ने कहा कि यह विधेयक आत्मनिर्भर भारत की सोच में मिल का पत्थर साबित होगा। सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जहां जहां पर भी कांग्रेस शासित राज्य सरकारें है, वहां वहां पर किसानों को भ्रमित करके आंदोलन को हवा दी जा रही है ताकि मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण तैयार किया जा सके। ऐसा ही प्रयास राजस्थान में भी किया जा रहा है।


*सांसद ने ब्यावर में एसडीएम को दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन*


ब्यावर में प्रातः 11.30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और महिला अत्याचारों के खिलाफ राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। सरकार को अपनी ताकत का उपयोग केंद्र सरकार के खिलाफ साजिशों में लिप्त होने के बजाय महिलाओं और बेटियों के साथ आए दिन हो रहे दुष्कृत्य और अमानवीय हत्याचारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही में करना चाहिए। 


ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरविना, सुरडिया और शाहपुरा में किसान पंचायत के माध्यम से किसानों से संवाद एवं जनसुनवाई करते हुए सांसद ने कहा कि किसानों को सशक्त और समृद्ध करने के लिए केंद्र सरकार अनेक नीतिगत निर्णय ले रही है, कृषि सुधार विधेयक भी उसी दिशा में एक अहम निर्णय है। इन विधेयक के पारित होने पर उपस्थित सभी किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा