मास्क हमारा सच्चा साथी, दो गज दूरी हमें बचाती

                     कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन 


       मास्क हमारा सच्चा साथी, दो गज दूरी हमें बचाती



     जयपुर 2 अक्टूबर ।कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार 2 अक्टूबर को जयपुर से की गई ।


     जिलों में कोरोना के विरुद्ध 3 अक्टूबर से लांच होने वाले इस जन आंदोलन अभियान का आरंभ जिले के प्रभारी मंत्रियों के नेतृत्व में किया जाएगा।


     जयपुर से शुरू होने वाले इस जन आंदोलन में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ,डॉ अर्चना शर्मा व श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बापू बाजार से नेहरू बाजार और इंदिरा बाजार में मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए जाने के लिए आमजन को जागरूक किया। 


    मंत्री ममता भूपेश ने साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए आमजन से यह भी कहा कि मास्क ही हमारा सच्चा साथी है जो हमारी रक्षा करेगा ।इसलिए हमें शस्त्र के रुप में इसका उपयोग करना होगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा