मुस्लिम समाज डोंगरगांव ने राजपूत समाज का किया सम्मान

मुस्लिम समाज डोंगरगांव ने राजपूत समाज का किया सम्मान



इस्लाम मोहब्बत का पैगाम देता है और भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब इसका जीता जागता सुबूत है - हिदायत मंसूरी 


 


आगर, बुराई पर अच्छाई की विजय के दिवस में मनाएं जाने वाली विजयादशमी के मौके पर डोंगरगांव में भारत की एकता अखण्डता भाईचारे आपसी समरसता और मोहब्बत की अनोखी मिसाल पेश की गई जिसमें राजपूत समाज के सरदारों का मुस्लिम समाज की तरफ से स्वागत कर इत्रपान किया गया व अल्पाहार करवाया गया।


सालों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम समाज ने सभी को दशहरे की बधाइयां दी।


इस मौके पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष पुर्व सरपंच हिदायत मंसूरी ने अपने उद्बोधन में भारत कि लाइफ लाइन व रीढ़ की हड्डी इसी भाईचारे को बताते हुवे कहा की जब तक मोहब्बत फैलाने वाले भारत देश में जिंदा है तब तक नफरतों को देश को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं करने देंगे। टीपू सुल्तान और महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज को याद करते हुए बताया की सभी कि सेनाओं में सभी धर्मों के लोग थे इसीलिए उन्होंने ज्यादातर युद्धों में विजय प्राप्त की।


                                 इस मौके पर राजपूत समाज की ओर से ठाकूर गजराजसिंह सोनगरा,ठाकूर भारतसिंह सोनगरा, ठाकूर राजेन्द्रसिंह सोनगरा, ठाकूर प्रेमसिंह सोनगरा पूर्व सरपंच, ठाकूर गोपालसिंह परिहार,ठाकूर नन्दसिंह सोनगरा,ठाकूर भरतसिंह सोनगरा, कु.धर्मराजसिंह सोनगरा,बलवीरसिंह सोनगरा,आदि


और मुस्लिम समाज की ओर से हाजी सुबहान भाई, हाजी रसूल भाई, हाजी इब्राहीम भाई, हाजी राजू भाई,रईस भाई अम्बर, शफीक भाई गोरी,सुबहान भाई मित्री,फकीर मोहम्मद टांक, साबिर भाई, हमीद भाई टेलर,शकील भाई टेलर,रईस भाई मुंशी,अनीस भुट्टो,सोनू काजी, शाहरुख टांक, यूनुस गोरी,अल्फेज भुट्टो,मोहसिन भुट्टो आदी लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा