म्यूजिक फिएस्टा - 2020 के परिणाम घोषित   

म्यूजिक फिएस्टा - 2020 के परिणाम घोषित                  जयपुर 12 अक्टूबर । म्यूज़िकल सफ़र इंडिया द्वारा म्यूज़िक फिएस्टा 2020 सीज़न फर्स्ट  के कार्यक्रम के परिणाम रविवार 11 अक्टूबर को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन घोषित किए गए। संस्थापक सपना पाठक ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन दो श्रेणी में किया गया पहला उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधर पर और दूसरा लाइक के आधार पर, उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मौहम्मद सिद्दीक आज़ाद और अयान खान संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए द्वितीय स्थान पर सुनील शर्मा और तृतीय स्थान पर कोपल माथुर रहीं।इसी प्रकार दूसरी श्रेणी में अधिकतम लाइक्स के आधार पर प्रथम स्थान पर पूनम जैन, द्वितीय स्थान पर सलोनी माथुर और तृतीय स्थान पर योगिनी पटवर्धन रहीं।इसके अतिरिक्त कुछ कलाकारों को जिन्हें किसी श्रेणी में नहीं बांध सकते हैं उन्हें विशेष श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया ये कलाकार है, संतूर वादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू , सैक्साफोनिस्ट उस्ताद रशीद खान, राजस्थानी फोक व सूफ़ी गायक देवखान मांगनियार् और चार  बार विश्व रिकॉर्ड बना चुकी नृत्यांगना अंकिता बाजपेयी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम प्रमुख विजेन्द्र पाठक की सूचनानुसार आयोजकों द्वारा दर्शकों को प्रोत्साहित करने के लिए मोस्ट एक्टिव और सपोर्टिव ऑडियंस की श्रेणी रखी गयी जिसमें अतुल माथुर और सूबेसिंह योगी का चयन किया गया।


उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के सभी विजेताओं के लिये आगामी समय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें इन सभी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दर्शकों की माँग पर म्युज़िक फियस्टा 2020 के दूसरे सीज़न का शुभारंभ भी संस्था द्वारा जल्दी किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा