प्लाजमा डोनेशन अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
प्लाजमा डोनेशन अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
मैं संकल्प लेता हूं कि मेरे जन्मदिवस पर प्लाजमा डोनेट के लिए अपने आपको समर्पित करता हूं: डाॅ. पूनियां
जयपुर, 07 अक्टूबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के प्लाजमा डोनेशन जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद सामाजिक गतिविधियों में मुखर होकर योगदान करती है और इस कोविड-19 के संक्रमण काल में भी अभिनव पहल करते हुए प्लाजमा डोनेशन जागृति अभियान चला रही है। मैं इस प्रेरक पहल के लिए तेरापंथ युवक परिषद का अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि, कोरोना से लड़ने के बाद मैंने यह महसूस किया कि ऐसे तमाम लोग जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं उन सब लोगों से गुजारिश है कि अपना प्लाज्मा डोनेट करें। आपके द्वारा किया गया प्लाज्मा डोनेट किसी को नई जिंदगी दे सकता है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि, मैं भी तेरापंथ युवक परिषद की प्रेरक पहल पर संकल्प लेता हूं कि मेरे जन्मदिवस पर प्लाजमा डोनेट के लिए अपने आपको समर्पित करता हूं। आइए, हम सब मिलकर तेरापंथ युवक परिषद के इस अभियान को सफल बनाएं।
Comments