पुष्पेन्द्र भारद्वाज के जन्मदिन  पर कई जगह होगा रक्तदान शिविरों का आयोजन

पुष्पेन्द्र भारद्वाज के जन्मदिन  पर कई जगह होगा रक्तदान शिविरों का आयोजन


जयपुर 5 अक्टूबर । (श्रीराम इंदौरिया): मंगलवार 6 अक्टूबर को *सांगानेर के जनसेवक और युवा ह्रदय सम्राट पुष्पेन्द्र भारद्वाज * का जन्म दिवस है और इस उपलक्ष्य में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर मानव सेवा हेतु *रक्तदान शिविरों* के आयोजन रखे हैंl


6 अक्टूबर को जिन जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाये जा रहे हैं उनमें शिव मंदिर बावड़ी, केशोपुरा, अजमेर रोड, भांकरोटा । संत नामदेव भवन, सेक्टर 5, सामुदायिक केंद्र के पास, हीरा पथ, मानसरोवर. सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 9, गोखले मार्ग, मानसरोवर. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रघु विहार, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने, महारानी फार्म. मीणों का मोहल्ला, कट्टा गली, दुर्गापुरा. रामसुख वाटिका, त्रिवेणी. आनंद महल, पत्रकार रोड, गोल्यावास, श्रवण पैलेस, रीको कांटा चौराहा, मानसरोवर. सिमरन पैराडाइज, रामपुरा रोड, सांगानेर. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, ढाणी कुमावतान, सांगानेर. पारिजात गर्ल्स हॉस्टल, सेक्टर 8, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर. कोहिनूर सिनेमा हॉल, सांगानेर. श्री देवनारायण जी का मंदिर, गोवर्धन नगर टोल टैक्स, सांगानेर. शिक्षा सागर स्कूल, जेडीए कॉलोनी सांगानेर. मदरसा रंगरेज,मदीना मस्जिद के पास, सांगानेर. रिया इंटरनेशनल स्कूल, सांगानेर. श्री उद्यान गार्डन, कृषि अनुसंधान नगर, वार्ड नंबर 101, जगतपुरा. शहनाई गार्डन, सेक्टर 3 प्रताप नगर प्रमुख जगह है l


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा