सजींव शर्मा की जीत का समीकरण होगा!
सजींव शर्मा की जीत का समीकरण होगा! जयपुर 22 अक्टूबर । नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 150 के निर्दलीय प्रत्याशी संजीव शर्मा के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने संजीव शर्मा को अपना भरपूर समर्थन देकर आशीर्वाद दिया। पूरे वार्ड 150 के समस्त कार्यकर्ताओ की अपार भीड़ ने संजीव शर्मा को भारी मतों से जीताने का हाथ उठाकर संकल्प किया। ज्ञात हो कि सजींव शर्मा पहले भी भाजपा से पार्षद रह चुके हैं। तथा नगर निगम बिजली समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा इनकी धर्म पत्नी श्वेता शर्मा भी पिछले सत्र में पार्षद थी। क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव ही इनकी जीत का आधार बन सकता है। कहने का मतलब है कि दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को पसीने ला दिये हैं क्योंकि टिकट की दौड़ में पिछड़ने वाले असन्तुष्ट अपनी - अपनी पार्टी उम्मीदवारों की कार सेवा में जुट गए हैं। जिसका फायदा संजीव शर्मा को मिल सकता है।
Comments