समाजसेवी डॉ.माल्या व न्यायविद् बारूपाल की बायोग्राफ़ी "गोल्डन बुक आॅफ द अर्थ" में शामिल

समाजसेवी डॉ.माल्या व न्यायविद् बारूपाल की बायोग्राफ़ी "गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ" में शामिल



 वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी सहित 20 देशों के राष्ट्र प्रमुखों की प्रेरक आत्मकथाओं के साथ कुल 101 महान व्यक्तियों की जीवनी प्रकाशित व प्रसारित ....


 


अंग्रेज़ी भाषा में प्रकाशित यह बुक अमेजॉन पर 2 नवम्बर तक उपलब्ध होगी ..


      जयपुर , 18 अक्टूबर । इंटरनेशनल बुक पब्लिशिंग हाउस प्रूडेंट पेन्स व स्वर्ण भारत परिवार के संयुक्त प्रयास से द मोस्ट इन्सपायरिग पीपल आॅफ अर्थ 2020 अवार्ड व समिट कार्यक्रम में विश्व के 101 महान व्यक्तियों की प्रेरक आत्मकथाओं का संग्रह “ गोल्डन बुक ऑफ़ द अर्थ “ का वैश्विक स्तर पर वर्चुअल विमोचन किया गया ।


    गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ में जयपुर के समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या व पूर्व जिला न्यायधीश श्री उदय चन्द बारूपाल की संघर्षपूर्ण जीवनी को भी शामिल किया गया है । डॉ. माल्या प्रदेश की अग्रणी समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तथा श्री बारूपाल उदयकौशल फॉउन्डेशन के संस्थापक चेयरमेन है ।


  विश्व के दस देशों के लेखकों द्वारा लिखित इस किताब में भारतीय प्रधानमंत्री की अनूठी आत्मकथा को नए तरीके से पेश किया गया है ।साथ ही 20 देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्रियों की जीवनगाथा को स्थान दिया गया है जिसमे ऑस्ट्रलिया, अमेरिका,रूस, इंगलैंड, घाना, इंडोनेशिया मुख्य रूप से है । इसके साथ ही अभिनेता सोनू सूद ,मंत्री जयशंकर प्रसाद, नितिन गड़करी , मनीष सिसोदिया की प्रेरक जीवनी को भी शामिल किया गया है ।


    बुक जल्द ही 2 नवम्बर तक इंटरनेशनल बुक सेलर अमेज़ॉन की वेबसाइट पर किंडल वर्जन के साथ प्रिंट वर्जन में जारी की जाएगी । वेब मॉडल तैयार कर रही कंपनी जेम्स इंफोटेक ने द इंस्पारिग पीपल डॉट कॉम की वेबसाइट पर सभी चयनित विशेषज्ञों की जीवनी जारी करने का निर्णय लिया है।


   इस अवसर पर द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ टाइटल वेबसाइट लांच की गई है, जिसमें विषम परिस्थियों में प्रेरणादायक कार्य करने वाले लोगो की कहानियाँ अपलोड की जायेगी ।


   भारत मे जीवनी संग्रहण में स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के साथ दिशा फॉउन्डेशन व उदयकौशल फॉउन्डेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे