समायोजित शिक्षाकर्मियों नें लिया सत्याग्रह का प्रण 

समायोजित शिक्षाकर्मियों नें लिया सत्याग्रह का प्रण 



जयपुर 2 अक्टूबर । राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के प्रदेशव्यापी आह्नान पर गांधी जयंती पर जयपुर जिला ईकाई के तत्वाधान में श्री रामपुरी गार्डन , जयपुर में जिला ईकाई के सदस्य एकत्रित हुये । जहाँ गांधीजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन व माल्यार्पण करते हुए उनसें हमारा संवेधानिक अधिकार व सर्वोच्च न्यायालय आदेश की अनुपालनार्थ पेंशन योजना 1996 लागू करने की सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की । साथ ही गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष प्रण लिया कि आज सें हम आपके सत्याग्रह के मार्ग को अपनाते हए तब तक हमारी लड़ाई जारी रखेंगे ,जब तक सरकार हमें हमारे लिये पेंशन योजना 1996 आदेश लागू नही कर देती है । इसके बाद उपस्थित सभी कार्मीकों ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने रामध्वनी के माध्यम सें अपनी पीड़ा का संचार व प्रार्थना की ।


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ईश्वर सिहं शेखावत ,महामंत्री प्रदीप प्रकाश शर्मा ,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा,डॉ० प्रशान्त सिहं नरुका,ज्ञान किशोर चर्तुवेदी ,भगवान सहाय चौधरी ,कृपा शंकर मनु,डॉ० एस० के० चिरानिया ,आदि के साथ ही जिला ईकाई के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया ।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को