सरपंचों  ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

 सरपंचों  ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन।


                                                                                   कुवारिया 1 अक्टूबर । तहसील मुख्यालय पर कोविड-19 के बाद उत्पन्न संकट के कारण तथा विभिन्न विभागीय आदेशों से गांव में पंचायतों के संचालन मैं समस्या के समाधान हेतु तहसीलदार कार्यपालक मजिस्ट्रेट कुवारिया राजेन्द्र भारद्वाज को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट के कारण प्रवासी लगातार अपने गांव में आ गए हैं तथा उनके स्थानी रोजगार नहीं होने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है एव आमजन को भी नियनित रोजगार नहीं मिल रहा है अतः अनुरोध है की नरेगा में सो दिवस की बजाय 150 दिन करने की अनु कृपा करावे पंचायतों के प्रशासनिक प्रबंधक हैतु वर्तमान में कोई स्थाई आय नहीं है अच्छा राज्य वित्त आयोग कि किश्त शीघ को आवटन करावे NFSA वर्तमान में राज्य सरकार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पोर्टल बंद होने से खाद्य सुरक्षा में नए नाम नहीं जुड़े रहे हैं जबकि कई माह से ई मित्रों पर पंचायत वार सैकड़ों आवेदन लंबित है अत NFSA पोर्टल खून शुरू करने की मांग की 15 वित्त आयोग से भुगतान पर पाबंदी हटाने हेतु निवेदन है की वर्तमान में PFMS लागू होने तक 15 वित्त आयोग से भुगतान करने पर पाबंदी लगा रखी है इससे पंचायत के कार्य एवं भुगतान बाधित हो रहे है । अतः भुगतान रोक हटाई जावे । पंचायत राज का नहीं होने के बावजूद भी पंचायत राज से संबंधित हैं क्योंकि राजकीय विद्यालयों में 80%. प्रतिशत बच्चे ग्रामीण क्षेत्र के होकर अधिकांश किसान मजदूर एवं कमजोर आर्थिक वर्ग के परिवारों से आते हैं वर्तमान में पिछले 7 माह से विद्यालय बंद होने से बच्चे दिन घुमते रहती है तथा बच्चों को पूरी एक पीढी खराब हो रही है जिससे ग्रामीणों में भारी असन्तोष भी है अतः श्रीमान से अनुरोध है की कुछ नहीं हो तो क्रम से रोज 2 क्लास चलायी जावे व्यवस्थाए कर ग्रामीण जनता को राहत प्रदान करावे ग्राम पंचायतों पूर्ण सहयोग प्रदान होगा राजसमन्द सरपंच सघ के ब्लॉक अध्यक्ष नोक लाल कुमावत भाणा , उपाध्यक्ष ललित श्रीमाली कुवारिया , ग्राम पंचायत महासतियो की मादडी सरपंच सीमा कुवर , भावा सरपंच कंकू गुर्जर, तासोल सरपंच भवरलाल सरगरा , फियावडी सरपंच सुरेश चौधरी , समाजसेवी प्रहलाद सिह चारण , समाजसेवी जगदीश गुर्जर, खटामला ग्राम पंचायत सरपंच हिम्मत सिह चुण्डावत , बिनोल सरपंच रामलाल गुर्जर ,सरपंच वणाई गीता बाई गुर्जर ,पीपली आचार्यन समाजसेवी मनोहर लाल कीर ,समाजसेवी बन्शी लाल गुर्जर सभी मोजूद थे


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे