सिहाली खुर्द में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
सिहाली खुर्द में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित मुंडावर 20 अक्टूबर। अलवर जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम सिहाली खुर्द में ग्राम पंचायत भवन में सरपंच सुनीता यादव ने सभी वार्ड पंचों के साथ ग्राम पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण कर कार्यभार ग्रहण किया।. इस मौके पर सरपंच सुनीता यादव ने सभी को बिना भेदभाव विकास कार्य करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमारे जीवन में पौधारोपण का काफी महत्व है जिन की सार संभाल करना हमारा परम कर्तव्य है इसलिए बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए ज्यादा ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता,समाजसेवीअभयसिंह यादव,कृष्ण,प्रवीणकुमारयादव,घासीराम,मनोज,चरणसिंह,राजवीर,मनोज,कोमल,सुंदरलाल,हेमलता,शुशीला,चंदादेवी,भंवरसिंह,सूबेदारविक्रमसिंह,लालाराम,गिर्राजप्रसाद,मदनसिंह,रणसिंह,संजय,योगेश,हीरासिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments