स्वयं सेवी संगठनों ने किये महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित
स्वयं सेवी संगठनों ने किये महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित
जयपुर। महर्षि दधीचि रोटी बैंक जयपुर एवं गहना फैडरेशन व एस.ओ. एस संस्था द्वारा शुक्रवार को हरमाड़ा स्थित भुरा टीबा कच्ची बस्ती में स्वास्थ्य सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत महिलाओं के कठिन दिनों के रक्षा कवच सैनेट्री पैड का निशुल्क वितरण किया गया । बैंक के द्वारा नवरात्रों में अलग-अलग सेवा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज यह सेनेटरी पैड वितरण का कार्य किया इस अवसर पर गहना फेडरेशन की संचालक गहना बालानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान रखे जाने वाली सावधानियों के दौरान स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा गया और बताया गया कि ऐसा ना करने से यूटीआई इंफेक्शन सहित कई बीमारियां हो सकती है तथा कभी-कभी प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। महर्षि दधीचि रोटी बैंक के विनोद दाधीच ने कहा कि इस अवसर पर 120 महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया । एस. ओ. एस संस्था की पुष्पा विश्नोई ने महिलाओं को संस्था की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Comments