स्वयंसेवकों का श्रमदान, लेकिन प्रशासन की अनदेखी

स्वयंसेवकों का श्रमदान, लेकिन प्रशासन की अनदेखी



भीलवाड़ा 7 अक्टूबर । स्वयं सेवक संघ नगर बौद्धिक प्रमुख ललित कुमार वर्मा ने बताया कि सुभाष नगर क्षेत्र स्थित टंकी के बालाजी मोक्ष धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पिछले लगभग 1 वर्ष से हर रविवार को श्रमदान किया जा रहा है जिसके तहत वहां पर लकड़ियों की व्यवस्था बनाए रखना साफ सफाई रखना आदि का कार्य स्वयं सेवकों द्वारा किया जा रहा है स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही मेहनत अब रंग लाने लगी है। लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है हालांकि पिछले माह वहां पर टीनशेड का नवीनीकरण का काम हुआ लेकिन वह तकनीकी रूप से सही नहीं है। इसके बारे में स्वयंसेवकों द्वारा ठेकेदार तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों को भी अवगत कराया किंतु उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला वहां पर आने वाले लोगों के बैठने के लिए बरामदा भी बना हुआ है लेकिन वह जर्जर अवस्था में हो चुका है जो कि कभी भी गिर सकता है। पिछले रविवार को भी स्वयंसेवक वहाँ पर कार्य कर रहे थे तब उस बरामदे का प्लास्टर नीचे गिर गया जिससे स्वयंसेवक बाल बाल बचे।


        ललित कुमार वर्मा ने बताया इस मोक्षधाम में सुभाष नगर, आरके कॉलोनी, आरसी व्यास कॉलोनी, रमा विहार, चपरासी कॉलोनी आदि कॉलोनियों लोगो द्वारा शवों का दाह संस्कार किया जाता है लेकिन दाह संस्कार करने आने वाले लोगों के नहाने लिए यहाँ पर स्नानघर की व्यवस्था भी नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशान होते देखा गया है। लकड़ी घर नहीं होने से लकड़ियां हर मौसम से खुले में यहाँ वहां पड़ी रहती है जिससे वे खराब हो जाती है और दाह संस्कार के काम आने लायक नही रहती।


      कमलेश सोमानी, घनश्याम सेन, नारायण तेली, सौरभ पुरोहित, अमित काबरा, उदय कुमावत, पवन विजयवर्गीय, बलराम तोतला, मुकेश रेगर आदि स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे