व्यापारियों को लघु श्रृण देकर उन्हें मजबूत करेंगे - इकबाल खान

व्यापारियों को लघु श्रृण देकर उन्हें मजबूत करेंगे - इकबाल खान


फैशन शो में दो फ़िल्मों का ट्रेलर भी लाचं किया गया 


जयपुर । F-99 fab शनिवार को फैशन शो का आयोजन किया गया F-99 भारत का मेन्स वियर का विश्वसनीय ब्राण्ड है । F-99 के प्रोडक्शन डायरेक्टर नरेश टिबरीवाल एवम मार्केटिंग डायरेक्टर एन के मित्तल ने बताया कि राजस्थान ही नही पूरे भारत मे हमारे जीन्स, शर्टस, ट्राउजर्स, टी शर्ट्स, लोवर, केफरी, शॉर्ट्स, ब्लेजर्स, सूट्स, जैकिट, स्वैड्स आदि सभी प्रकार के कपडे लेटेस्ट डिजायनो व कलर्स मे उच्च क्वालिटी के फेब्रिक्स से बेहतरीन कारीगरो द्वारा तैयार करवाये जाते हैं ।                                                      जयपुर के एक होटल में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुये एक शानदार फैशन शौ का आयोजन फिल्म निर्माता निर्देशक और अभिनेता मंजुर अली के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि थे राजलक्ष्मी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सी ई ओ जनाब मोहम्मद इकबाल खान  और इस अवसर पर निर्देशित फिल्म किस्मत जैकपोट रिटर्न और मजा आ गयो का ट्रेलर लॉन्च किया गया।.                                    फिल्म के निर्माता  एनके मित्तल ने बताया कि मोहम्मद इकबाल ने अपने बैंक राजलक्ष्मी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा डीलर्स को बिजनेस के लिए नियमानुसार आरबीआई के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए छोटे ऋणों की सुविधा दी जाकर उन्हें आर्थिक स्थिति से उभारने का आश्वासन दिया ताकि कोराना से बिगडी व्यापारियो की दशा सुधारने की मुहिम का हिस्सा बनकर जनहित में काम कर सके । दी राज लक्ष्मी महिला बैंक के सी.ई.ओ. खान ने बताया की महिला बैंक महिलाओं के हितों के लिए उनके उत्थान के लिए छोटे छोटे व्यापारियों को बैंक की एक्सपोजर लिमिट के हिसाब से आरबीआई के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दस्तावेजों की पूर्ति की जाकर ऋण की सुविधा समय पर किस्ते चुकाने वाले व्यापारियों को उपलब्ध करायेगा ।                                  खान ने बताया राज्य सरकार की अधिनियम अंतर्गत की गई सरकारी जाचों में गबन की प्रमाणित दोषी बैंक की पूर्व अध्यक्षा फिरोजा बानो द्वारा फर्जी पट्टो पर किए गए 13 करोड़ के डूबत ऋण खातो मै राज्य सरकार के आदेशों की पालना कर नियमनुसार कानूनी कार्यवाही कर आज  तक 6 करोड़ 9 लाख की वसूली कर ली गई है जो आरबीआई व राज्य सरकार सहकारी विभाग के मार्ग दर्शन से की गई एक बड़ी उपलब्धि है आरबीआई ओर आर. सी. एस. के मार्गदर्शन दिशानिर्दशों की पालना कर राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के सहयोग से शीघ्र कानूनी कार्रवाई कर 7 करोड़ से अधिक की गबन की राशि भी मय ब्याज सहित वसूल की जाएगी सभी अच्छे ऋणियों, जमाकर्ताओं, माननीय सदस्यों व बैंक स्टाफ के सहयोग से बैंक महिलाओं के हितों की रक्षा हेतु उनके विकास व उत्थान के लिए कार्य करेगा बैंक प्रगति के पथ पर चलते हुए चहुंमुखी विकास करेगा ।


                              इसी शानदार मौके पर राजस्थान के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर एन के मित्तल ने बताया कि आगामी 27 नवम्बर को उनकी राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो सिनेमाघरो मे रिलीज की जायेगी जिसके डायरेक्टर लखविंदर सिंह है और आगामी 11 दिसम्बर को हिंदी फिल्म किस्मत जैकपॉट रिटर्न सिनेमा घरो मे रिलीज की जायेगी जिसमे डायरेक्टर व एक्टर मंजूर अली ने अपनी टीम के साथ बहुत ही सुन्दर फिल्म बनाई है ।इस प्रकार से F-99 कम्पनी के मार्केटिंग डायरेक्टर और राजस्थान के फिल्म प्रोड्यूसर एन के मित्तल कोरोना काल मे आपदा से निपटने के साथ साथ परिस्थितियों का सदुपयोग करते हुये इसी साल मे दो दो फिल्मे रिलीज कर रहे है ।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे