आचार्य पदारोहण महोत्सव धूमधाम से मनाया

 आचार्य पदारोहण महोत्सव धूमधाम से मनाया


परम् पूज्य बुंदेलखंड के प्रथमाचार्य गणाचार्य गुरुदेव श्री १०८ विराग सागर जी महाराज का २९ वा आचार पदारोहण महोत्सव सारे भारतवर्ष में तथा विदेशों के भक्तों द्वारा धूमधाम से भक्ति भाव पूर्ण मनाया गया कोरोना महामारी के कारण प्रत्यक्ष तो नहीं अपितु परोक्ष रूप मैं झूम ऐप के एक ऐतिहासिक सभा का आयोजन पूज्य विशिष्ट श्री माता जी की प्रेरणा वयोवद्ध पंडित श्री भागचंद्र जी भगेंदू की अध्यक्षता तथा विद्वत परिषद के ज्येष्ठ श्रेष्ठ विद्वान श्री श्रेयांश जी बड़ोत के मुख्य अतिथि मैं पंडित सुनील जैन बड़ागांव के संचालन द्वारा किया गया । जिसमें श्रमणी आर्यिका विश्वास श्री माताजी ने मंगलाचरण किया तथा चातुर्मास समिति भिंड द्वारा चित्र अनावरण एवं भक्तों गणों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा शास्त्र भेंट किया गया सभा में क्रमशः पंडित सनत जी जयपुर , प. श्रेयांश जी बड़ोत, नीलम जी बड़ागांव, पंडित सुरेश चंद्र, आदि विद्युत गणो , पूज्य वयोवृद्ध आचार्य संभव सागर जी पूज्य गणधराचार्य आचार्य कुंथु सागर जी पूज्य आचार्य देवनंदी महाराज पूज्य आचार्य गुणधर नंदी जी पूज्य आचार्य सुविधि सागर जी पूज्य आचार्य सूर्य सागर जी पूज्य आचार्य प्रमुख सागर जी पूज्य आचार्य प्रमाण सागर जी पूज्य आचार्य नवी नंदी जी महाराज जी पूज्य आचार्य अनुभवसागर जी पूज्य श्रमण अमित सागर जी गणिनी आर्यिका विमल प्रभा माताजी गणिनी आर्यिका यशष्वनी माताजी श्रमणी आर्यिका चन्दना मति माताजी विज्ञ मति माताजी पुनीत चेतन्य मति माता जी भट्ठारक चारू कीर्ति स्वामी मूड बद्री आदि साधु वृदो ने विन्यानजलि के स्वर अर्पित किए । इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया से पीके जैन अनामिका मनोज इंदौर एवं अध्यक्षीय भाषण में भाग चंद्र जी भागेंदु जी ने अपने उदगार प्रेषित किए अन्य अन्य प्रमुख आचार्य भगवंत आदि की विनयांजलि की


*इसी अवसर पर श्रमण मुनि श्री सर्वार्थ सागर जी के द्वारा गांओ गुनगांन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका निर्णय लकी ड्रॉ किया गया।


*श्रमणी विबोध श्री माताजी द्वारा 811 2020 से 28 11 2020 तक प्रतिदिन आचार्य विराग सागर पंच परमेष्ठी विधान अलग-अलग नगरों में अलग-अलग परिवारों मंडलों द्वारा संपन्न होगा जिन परिवारों के नाम प्रतिदिन श्री जी की शांतिधारा में अपने मुखारविंध से उच्चारित करेगे 8 11 2020 को स्वा भरत जी छावरा परिवार भिलाई श्री राजेन्द्र जैन बमनोर, 9 11 2020 को सुरेंद्र कुमार अजमेरा भिलाई श्री मानक चंद्र कासलीवाल श्रीमती संगीता जैन राष्ट्रीय विराग महिला मंच भिंड श्री देवेंद्र कुमार काला परिवार आदि।


पूज्य गुरुदेव के शिष्यों द्वारा अपने अपने चातुर्मास स्थली पर श्रद्धा से ओतप्रोत गुरु पूजन विन्यानजलि सभा आदि का आयोजन किया गया तो वैशाली स्थित पूज्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ ब्रह्मचारी भैया द्वारा शास्त्र भेंट क्षुलीका विष्मिता श्री ससंघ द्वारा देवेंद्र नगर के भक्तों द्वारा पीक्षि शास्त्र भेंट किया गया भिंड स्थित क्षुल्लक सोधर्द सागर जी ने झांसी मोहल्ला समाज द्वारा 29 शास्त्र भेंट किए भिंड के भक्त गणों द्वारा 29 थालो में पूज्य गुरुवर का पात्र प्रक्षालन किया गया तथा प्रभावना पूर्ण गुरु पूजन संपन्न हुआ।


पूज्य गुरुवर ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सभी लोग मेरे आचार्य पदारोहण शासन की बात कर रहे है पर ध्यान रखिए वर्तमान में भगवान वीर प्रभु का शासन जिनशासन चल रहा है हम तो उनके एजेंट हैं हम जो भी कहते हैं करते हैं कराते हैं वह सब वीर प्रभु का है आचार्य पद उपहार नहीं जिम्मेदारी है गुरु पर शिष्यों का दायित्व होता है कैसे उन्हें सुधारे एवं उनके रत्नत्रय में निखार लाएं अंत समय में यही तो काम आता है मात्र दिगंबर भेष से उद्धार नहीं होता । भाव चारित्र व संयम जरूरी है पूरे जीवन में हम यह कार्य करें यह प्रभु का आदेश है पर उत्तम आत्मचिंतन में उतरना यह लक्ष ना भूलें यह भी तो हमें भगवान ने कहा तभी तो हम सब वीर भगवान के लघुनंदन कहलाते हैं जो द्रव्य काल भाव भव को देखते हुए प्रायश्चित आदि दे शिष्य को उठाते हैं कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा, नवीन जैन ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे