आशुतोष शर्मा का सेवाकाल समाप्ति के साथ ही राजस्थान सूचना आयोग, के स्वर्णिम युग का अन्त !
आशुतोष शर्मा का सेवाकाल समाप्ति के साथ ही राजस्थान सूचना आयोग, के स्वर्णिम युग का अन्त !
(लेखक. डॉ यदुनाथ दशानन, वरिष्ठ पत्रकार )
जयपुर । आशुतोष शर्मा जी, मुख्य सूचना आयुक्त के कार्यकाल समापन के साथ ही सूचना आयोग के स्वर्णिम युग का अन्त हो गया ! आपका गुरुवार को आयोग मेँ आखिरी दिन था ! आपको अन्य सूचना आयुक्तों के साथ ही स्टॉफ द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई ! आपके कार्यकाल मेँ दिये फैसलों की भी सराहना की गई ! स्टॉफ और पक्षकारों के साथ आपके सद्व्यवहार के लिये भी आपकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई !
मालूम हो की टी श्रीनिवासन साहब के सेवाकाल के समापन के साथ ही आयोग का माहौल दूषित हो चला था ! पक्षकारों के साथ दुर्व्यवहार और "फैसला फिक्सिंग" का खेल भी चर्चित रहा ! स्टॉफ मेँ असंतोष की भी खूब चर्चा रही! 8-10 साल से कार्यरत आधे स्टॉफ की छुट्टी का भी माहौल बिगाड़ने मेँ योगदान रहा ! यह सब एक रिटायर्ड पुलिस अफसर की सनक और बदमिजाजी के चलते हुआ ! फिर आशुतोष जी ने कार्यभार संभाला और उनके सद्भावी बर्ताव और निष्पक्ष, गुणवत्ता पूर्ण फैसलों से पक्षकारों मेँ प्रसन्नता का माहौल बनने लगा था !
आशुतोष जी के बाद लगता नहीं कि ऐसा माहौल फिरसे बन पायेगा ! आपने हज़ारों ऐसे फैसले दिये, जो नज़ीर बने और आयोग की गरिमा बढ़ाने मेँ भी मददगार साबित हुए ! आपको इस अवसर पर शुभकामनायें !
Comments