भैयादूज के उपलक्ष में शहीद प्रतिमा को बांधा रक्षासूत्र

भैयादूज के उपलक्ष में शहीद प्रतिमा को बांधा रक्षासूत्र


 



गोविंदगढ़ पुलिस की अंगूठी पहल


 


शहीद वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर किया सम्मान


 



जयपुर । गोविंदगढ़ थाना इलाके के डोला का बास निवासी शहीद रामकरण मीणा एवं सिंगोद खुर्द निवासी शहीद राजूराम सामोता की प्रतिमा पर सोमवार को गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एवं आरपीएस शिप्रा राजावत एवं पुलिसकर्मियों ने भैया दूज के अवसर पर रक्षा सूत्र बांधा एवं शहीद रामकरण गुर्जर की वीरांगना विमला देवी एवं शहीद राजूराम समोता की वीरांगना सुमित्रा देवी का शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया । पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों ने शहीद स्मारकों पर दीपक प्रज्वलित किए ।



इस मौके पर मंडा पुलिस चौकी प्रभारी बाबूलाल जाट, डोला का बास सरपंच सुल्तानराम बुनकर, सिंगोद खुर्द सरपंच सजना तिलोक जाट, खेजरोली पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल मोहन यादव, भाजपा नेता प्रभात चोपड़ा, वार्डपंच श्रवण सामोता, श्योजीराम भावरिया, मोहन यादव ,ओम प्रकाश मीणा, महावीर जाखड़, शंभू मीणा, सहित अनेक लोग उपस्थित थे


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा