मंसूरी समाज ने कलेक्ट्रेट भिंड में किया पौधारोपण


मंसूरी समाज ने कलेक्ट्रेट भिंड में किया पौधारोपण



भिन्ड 22 नवंबर । हरियाली को जीवित रखना मानव जीवन को जीवित रखना है इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय मंसूरी समाज व मानवता फाउंडेशन ने भिंड कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधारोपण (प्रथम स्वतंत्रता सेनानी टिपू सुल्तान जंयती) किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के पर्यावरण संरक्षण मिशन के तहत कई जगह पर पूरे साल पौधारोपण किए जाते रहे हैं जिसे 36 कौमो ने हमेशा सराहा है।

प्रदेश अध्यक्ष सलीम मन्सूरी कबाड़ी, प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील मंसूरी, प्रदेश प्रभारी प्रतिनिधि अय्युब मंसूरी, प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर सत्तार मंसूरी पूर्व सैनिक लियाकत मंसूरी, प्रदेश कानूनी सलाहकार अधिवक्ता इसराइल मंसूरी, अधिवक्ता सैयद मोहम्मद मंसूरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हाजी शकूर मंसूरी अकरम मंसूरी जबलपुरी, महबूब मंसूरी, जिला अध्यक्ष आगर हिदायत मंसूरी, जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर जाकिर मंसूरी, जिला अध्यक्ष हरदा गोलू मंसूरी, जिला अध्यक्ष सागर असलम मंसूरी, जिलाध्यक्ष मंदसौर खलील मंसूरी युवा अकरम मंसूरी, जिला अध्यक्ष देवास एहसान मंसूरी, जिला अध्यक्ष मऊ शहीद मंसूरी, जिलाध्यक्ष इंदौर इरफान मंसूरी, जिला अध्यक्ष उज्जैन मजीद मंसूरी शेरू भाई, जिलाध्यक्ष सतना इशाक मंसूरी मदनी व राष्ट्रीय मंसूरी समाज मध्य प्रदेश की पूरी टीम ने पौधारोपण कि भुरी भुरी प्रशंसा की।

मानव कल्याण के इस पुनीत पौधारोपण कार्य में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन मंसूरी पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष अजीज मंसूरी जिला प्रभारी शेर मोहम्मद मंसूरी जिला मीडिया प्रभारी मुनव्वर मंसूरी मानवता फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश राजावत सर्व समाज सलाहकार व संचालन कर्ता प्रोफ़ेसर इकबाल अली आदि सभी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे