ऊर्जा मंत्री ने जयपुर डिस्कॉम का ‘विजिलेंस एप‘ किया लांच

 ऊर्जा मंत्री ने जयपुर डिस्कॉम का ‘विजिलेंस एप‘ किया लांच 

एप से आएगी पारदर्शिता, छीजत भी कम होगी- ऊर्जा मंत्री*


जयपुर, 20 नवम्बर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम द्वारा तैयार ‘विजलेंस एप‘ को लांच किया। डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि इस एप के माध्यम से विजिलेंस की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और छीजत को कम करने में भी मदद मिलेगी। यह ‘एप‘ विजिलेंस से जुड़े अभियंताओं की जवाबदेही तय करेगा तथा सही-सही विजिलेंस होने से उपभोक्ताओं की शिकायतें भी दूर होगी।

 ऊर्जा मंत्री ने इस मौके बताया कि इस ‘एप‘ को विद्युत नियामक आयोग के नियमों के अनुरूप तैयार कराया गया है। इस प्रकार का ‘एप‘ शीघ्र की अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम्स में भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए डिस्कॉम द्वारा एक ‘सेल्फ बिलिंग एप‘ भी तैयार कराया जा रहा है, जिसे आगामी दिनों में लांच किया जाएगा।

डॉ. कल्ला ने बताया कि मौजूदा सरकार के आने के बाद प्रदेश में बिजली की छीजत में 2.6 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश में छीजत को 2023 तक 15 प्रतिशत के स्तर तक लाने के लिए विद्युत तंत्र में सुधार के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।

ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं डिस्कॉम्स के चेयरमैन  दिनेश कुमार ने बताया कि सिस्टम में पादर्शिता के लिए राज्य सरकार की मंशा के अनरूप जयपुर डिस्कॉम द्वारा ‘विजलेंस एप‘ के रूप में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जयपुर डिस्कॉम के एमडी  एके गुप्ता ने बताया की इस ‘एप‘ के माध्यम से डिस्कॉम के तहत की जाने वाली विजिलेंस से सम्बंधी दिन प्रतिदिन की सूचना प्राप्त होगी। अधीक्षण अभियंता श्री एके त्यागी ने ‘एप‘ के फीचर्स और इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

विजिलेंस एप के फीचर्स

 डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं को निरंतर सुविधाएं प्रदान करने एवं अपने कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। बिजली छीजत को कम करने के लिए अधिक विद्युत छीजत वाले क्षेत्रों में सतर्कता की कार्यवाही को लेकर उपभोक्ता कभी-कभी ऎसी भी शिकायतें करते है कि जांच अधिकारी साइट पर न जाकर कार्यालय से ही वीसीआर भरते है एवं वीसीआर भरने के पश्चात् लोड कम अथवा ज्यादा हो जाता है। उपभोक्ताओं की ऎसी शिकायतों को ध्यान में रखकर जयपुर डिस्कॉम ने सतर्कता जांच के लिए सतर्कता जांच अधिकारी के प्रयोग के लिए यह ‘एप’ तैयार कराया है, जिसके माध्यम से ही अब विजिलेंस से सम्बंधी सूचनाएं ऑनलाइन दर्ज होगी। इस एप के द्वारा जांच अधिकारी जिस परिसर की जांच करेंगें वहां के ‘जिओ कॉर्डिनेट्स‘ स्वतः ही एप द्वारा कैप्चर कर लिए जाएंगे। मौके पर लिए गए फोटो अथवा वीडियो भी इसमें स्वतः ही अपलोड हो जाएंगे। वीसीआर नंबर भी जांच स्थल पर स्वतः ही जनरेट होंगें। ऑनलाइन वीसीआर इन्द्राज होने के बाद जांच अधिकारी द्वारा बाद में इसमें किसी भी बदलाव की संभावना समाप्त हो जाएगी। 

एप में ये भी फीचर है कि मौके पर ही उपभोक्ता एवं जांच अधिकारी के हस्ताक्षर मोबाइल स्क्रीन पर लिए जा सकेंगे। विजिलेंस के सम्बंध में उपभोक्ता को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जा सकेगी। ‘एप‘ के माध्यम से जुर्माने की राशि का निर्धारण भी विनियामक आयोग के द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप स्वतः हो सकेगा, इसमें किसी मानवीय त्रुटि की संभावना नहीं रहेगी।✍🏽

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को