विधायक अमीन कागजी पुलिस अधिकारी से भिड़े,वीडियो हुआ वायरल
विधायक अमीन कागजी पुलिस अधिकारी से भिड़े,वीडियो हुआ वायरल जयपुर 21 नवंबर । शनिवार से पुलिस ने मास्क न लगाकर घूमने वालों के खिलाफ अभियान क्या छेड़ा ? सत्ताधारी पार्टी के विधायक को यह सख्ती रास नहीं आई। जयपुर की किशनपोल सीट से विधायक अमीन कागजी पुलिस से ही भिड़ गए। पुलिस अफसर से बहस करते हुए विधायक का एक वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में विधायक अमीन कागजी ने मास्क हाथ में लिया हुआ है। वो पुलिस अफसर से कहते हैं, ऐसे नहीं चलने दूंगा। मुख्यमंत्री से डायरेक्ट बात कर लूंगा। कमिश्नर से बात करूं या डीजी से बात करूं। लोगों को परेशान कर रखा है। यह वीडियो जयपुर के जालूपुरा का बताया जा रहा है।लोगों के अनुसार पुलिस ने सुबह शहर के कई इलाकों में सड़कों पर बैरिकेट लगाकर चेकिंग शुरू की थी। जालूपुरा में भी बैरिकेट लगाए गए थे। पुलिस मास्क के साथ वाहनों की चेकिंग भी कर रही थी। जालूपुरा में कुछ पावर बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोका। विधायक अमीन कागजी इस पर बिफर गए।.
जब विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने अलग ही सफाई दे डाली। उन्होंने पुलिस पर लोगों को तंग करने का आरोप लगा डाला। विधायक ने कहा, पुलिस की कार्रवाई से लोग परेशान हो रहे हैं।ज्ञात हो कि राजस्थान में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 3007 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जयपुर शहर में यह आंकड़ा 551 का है। यदि ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के विधायक ही मास्क का विरोध करने पर उतर आएंगे तो कोरोना के खिलाफ जंग कैसे जीती जाएगी? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। पुलिस की रूटीन की कार्रवाई में विधायक द्वारा व्यवधान डालना कहां तक उचित है?
वायरल विडियो को लेकर विधायक अमीन कागजी सफाई दे रहे हैं, और भाजपा मानसिकता के लोगों पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगा रहे हैं ।
Comments