कोविड के चलते सादगी से निकाली शोभायात्रा


 कोविड के चलते सादगी से निकाली शोभायात्रा 



 सुरत 29 नवंबर(चंद्र कान्त पुजारी) ।जिले के बारडोली तहसिल के मोता गांव मे हर साल की तरह ईस साल भी प्राचीन मंदिर श्री रामेश्वर महादेव की शोभायात्रा देर रात  भक्त जनों द्वारा भजन कीर्तन करते हुवे  पुरे  गांव मे निकाली गई । विभिन्न क्षेत्रों से  आए बाबा के भक्तोने शोभायात्रा मे रहकर शोभा बडाई और बाबा की पुजा अर्चना की यह शोभायात्रा और यह गांव मे मेला कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगता हैं पुरे दिन रात मेला रहता है बाबा पुरे मोता गांव की सैर  करते हैl गौरतलब है कि  यह पालखी शोभायात्रा की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही हैं उस दिन मोता गांव में श्री रामेश्वर महादेव के मंदिर में एक लाख से अधिक भक्त गण आते है दर्शन करने मगर ईस साल कोविड19 को ध्यान में रखते हुवे सादगीपूर्ण पालखी शोभायात्रा ही निकाली गई और अपने पर लगे कलंक से मुक्त होने के लिए यह शोभायात्रा और मंदिर का महिमा अपरमपार है मंदिर को रंगबे रंगबी इलेक्ट्रिक लाइटों से मंदिर का श्रृंगार किया गया और पालखी को सुगंधित पुष्प से श्रृंगार किया गया था

ईस मंदिर और पालखी शोभायात्रा से जुडी कुछ पोराणिक बात हमारे संवादाता पूजारी चंद्रकांत को बताई बाबा के मंदिर दर्शन करने आए भक्तोने और यह शोभायात्रा का पुरा आयोजन कैसे होता हैं उसके बारेमे  अधिक जानकारी दी l ईस दिन  बडा भव्य मेला रहता है मगर इस साल कोविड19 को ध्यान में रखते हुवे स्थानीय प्रशासन की और से मेले की परमिशन नहीं होनेकी वजह से सिर्फ मुख्य पालखी शोभायात्रा का आयोजन किया गया था वोभी सादगी से  

देवो की दिपावली का पूर्णिमा के दिन का उत्सव बडे ही आनंद उत्साह के साथ मनाया गया l 


 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा