हत्यारों को पकड़ने में नागौर पुलिस नाकाम , पीड़ितों का दिल्ली कूच
मुख्यमंत्रीके नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
हत्यारों को पकड़ने में नागौर पुलिस नाकाम , पीड़ितों का दिल्ली कूच
फुलेरा : स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी राजकुमार कस्वा को पीङित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि गत् 22 जून को 75 वर्षिय महिला छोटी देवी प्रजापति मेङतासिटी को अज्ञात लोगों ने उसके गहने लूट कर मौत के घाट उतार कर शव को सुने खंडहर मे फेंक दिया था। उस घटना को पूरे 141 दिन हो गए। मगर नागौर पुलिस प्रशासन हत्यारों का पता लगाने में नाकाम है। यहां तक कि पीडित परिवार ने कई बार पुलिस के चक्कर भी काटे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद 7 सितंबर को पीड़ित परिवार हताश होकर नागौर एसपी कार्यालय से 22 अक्टूबर को नागौर से जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय तक 240 किलोमीटर तक पैदल कूच किया 4 नवंबर को पीड़ित परिवार जयपुर पहुंचा। लेकिन जयपुर में पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई और जयपुर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सीएम से मुलाकात के लिए कोई कार्यवाही नहीं की। राजस्थान में न्याय के लिए पीडित परिवार जयपुर से दिल्ली दण्डवत यात्रा पर निकला। वर्तमान सरकार के लिए यह बड़े शर्म की बात है अगर बीच रास्ते में पीड़ित परिवार के साथ कोई दुर्घटना या अनहोनी होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व राजस्थान सरकार की होगी। पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन बार-बार धमका कर हर तरीके से टॉर्चर कर रहा है व अपमानित कर रहा है। प्रशासन का यह रवैया संपूर्ण राजस्थान कुम्हार प्रजापति समाज में आक्रोश है। समाजसेवी नारायण प्रजापति नागौर व पीड़ित परिवार के अनिल प्रजापति, मनोहर प्रजापति, बजरंग प्रजापति इनके साथ कोई भी अनहोनी होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार एवं प्रशासन की होगी। इस मामले को संज्ञान लेते हुए दंडवत्त यात्रा करने वाले पीडित परिवार को शीघ्र ही न्याय दिलवाने में सहायता करें। वहीं आगे बताया कि यदि उचित कार्यवाही नही की गई तो जल्दी ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, रामधन प्रजापति, खुशाल कुमावत, मान बॉक्सर, ओमप्रकाश, ओमप्रकाश प्रजापति, कानाराम प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, नंदकुमार प्रजापति, रामजी कुमावत, पौंड्रीक प्रजापति, तेजपाल प्रजापति, सुरेश कुमार प्रजापति, अशोक कुमावत, डब्लू गोस्वामी , त्रिलोक सैनी, गोल्डन ड्रीम सोसायटी की अध्यक्षा सपना सबनानी, राजकंवर, सुमन परिहार, कुसुम देवी, कमला कारड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments