जितेन्द्र शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता (पी.एच.ई.डी.),50 हजार रूपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 जितेन्द्र शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता (पी.एच.ई.डी.),50 हजार रूपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 


 आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी


 



जयपुर, 11 नवम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग (एस.आई.डब्ल्यू.), मुख्यालय जयपुर द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुये जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग (पी.एच.ई.डी.), दूूदू के अधिशाषी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा को 50 हजार रूपयेे की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 


 


*भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भगवान लाल सोनी* ने बताया कि एसीबी की एस.आई.डब्ल्यू. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास कराने की एवज में बिलों की कुल राशि का 7.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग कर जितेन्द्र कुमार शर्मा अधिशाषी अभियन्ता पी.एच.ई.डी., दूदू द्वारा परेशान किया जा रहा है।


जिस पर एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव नैन के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाकर गुरुवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुये *जितेन्द्र कुमार शर्मा* पुत्र  मोहन लाल शर्मा, उम्र 49 निवासी ग्रा.पो. विशनपुरा चारणवास, तह. चौमू जयपुर हाल 11-12 मोनिका विहार, मान्यावास रोड, मानसरोवर जयपुर *हाल अधिशाषी अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, दूूदू को 50 हजार रूपये* की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की अन्य टीमोें द्वारा आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।  


*एसीबी महानिदेशक,  भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील* की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की *टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834* पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा