करवा चौथ पर भी बरकरार रहा सेवा का जज्बा
करवा चौथ पर भी बरकरार रहा सेवा का जज्बा
बारां। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति बारां के माध्यम से ज़िला पुलिस प्रशासन के सहयोग से बारां, झालावाड़ कोटा एवम् आसपास के ब्लॉक्स की लड़कियों को मार्शल आर्ट्स एवम् जूडो कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण नियमित चल रहा है। इसमें करवा चोथ का निर्जल उपवास रखते हुए भी दक्ष प्रशिक्षक स्वतंत्र सैनी व धन कंवर ने अपना जज्बा बरकरार रखा।
इन महिला शक्ति को नमन है जो कभी भी कोई मुश्किल हो हर मुश्किल का डटकर सामना करती है और बालिकाओं के प्रशिक्षण में यही कहा गया कि कोई मुश्किल आपके जज्बे से बड़ी नहीं है अर्थात मन के हारे हार है, मन के जीते जीत हे। इसीलिए अपने मन और दिमाग को इतना शक्तिशाली बना लीजिए कि आप किसी भी मुश्किल को हरा सकती है कार्यक्रम में जिन बालिकाओं ने गत दिनों में प्रशिक्षण लिया उन्होंने अन्य बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया। सभी बालिकाओं में गजब का उत्साह था। कार्यक्रम में शामिल संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा नामा व सहसचिव मीनाक्षी बैरवा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 10 नवम्बर तक चलाया जाएगा। उसके बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में कॉलेज की रीना मीणा का विशेष सहयोग मिल रहा है।
Comments