कट्टे में बिलख रहा था नवजात, कुत्ते नोच रहे थे, हॉस्पिटल पहुंचाया तो दम तोड़ा

कट्टे में बिलख रहा था नवजात, कुत्ते नोच रहे थे, हॉस्पिटल पहुंचाया तो दम तोड़ा



जयपुर । तस्वीर में नजर आ रहा खून से लथपथ यह नवजात बच्चा उनियारों के रास्ते में पड़ा मिला। कट्टे में बंद था, जिसकी न नाल कटी थी, ना शरीर से खून साफ किया था। कुत्ते कट्टे को घसीटकर गली में ले गए। रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये वाकया भाईदूज के दिन हुआ।


चांदपोल में भिंडों का रास्ता के रोहित भारद्वाज और उनके चचेरे भाई उनियारों के रास्ते और गोधों के रास्ते के बीच गली से जा रहे थे। रास्ते के बीच कुत्ते कट्टे को खींच रहे थे। बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं। भागकर कुत्तों को भगाया और कट्टे में देखा तो बच्चा ।


नाल लटकी हुई थी और खून में सना था। चिल्लाकर लोगों को बुलाया। पहले गणगौरी अस्पताल ले गए। वहां से जेके लोन हॉस्पिटल रैफर किया। जेके लोन गए। पुलिस को सूचना दी। बच्चे के सिर पर कुत्तों ने नोंच खाया था।


जेके लोन अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया- रात 9:30 बजे बच्चे को इमरजेंसी में लाया गया था। सिर पर नोंचने के निशान थे। काफी खून बह चुका था। सांस कम थी। शरीर नीला पड़ गया था। बच्चे की नाल के साथ प्लेसेंटा लगा हुआ था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा