क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप रोहतक  में हुई सम्पन्न     

क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप रोहतक  में हुई सम्पन्न                                                                                      बीकानेर को मिली गोल्ड सहित चार मैडल जीतने की खुशी



 


बीकानेर। मार्शल आर्ट क्वानकिडो की चार दिवसीय "फर्स्ट ओपन नेशनल ओनलाइन क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2020" रोहतक हरियाणा मुख्यालय पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।


क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने बताया कि चार दिवसीय नेशनल ओनलाइन चैम्पियनशीप में कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में भी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से देश भर के बीस से अधिक राज्यों के सात सौ सत्तासी खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, कैडेट, सीनियर तथा सीनियर मास्टर की विभिन्न मेल एवं फिमेल कैटेगरी में पांच वर्ष से लेकर पचास वर्ष तक के खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। चैम्पियनशीप में अपने घर अथवा एकेडमी में रहते हुए ही संबंधित विधाओं क्वांस,मिडल पंच, स्पेशल टेक्निक्स, सिटअप, पुशअप, एयर किक, मल्टीपल एक्सरसाइज तथा क्लासिफाइड वेपन के ओनलाइन विडियो बनाकर क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया को भेजे गए जिनको नेशनल जजेज एंड रेफरीज की टेक्निकल कमेटी द्वारा चार दिन तक लगातार पोइंट परफोरमेंस सिस्टम आधारित निर्णय प्रदान किये गये। सभी वर्गों में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले एथलीट को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांज मैडल देकर सम्मानित किया गया। सबसे अधिक मैडल विनर परफोरमेंस के लिए प्रथम स्टेट ट्राफी केरल, द्वितीय स्टेट ट्राफी हरियाणा तथा तृतीय स्टेट ट्राफी कर्नाटक स्टेट को प्रदान की गई। विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले एथलीट्स को ओनलाइन पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।


बीकानेर के देवेन्द्र सारस्वत ने सीनियर मास्टर मेल कैटेगरी में नेशनल गोल्ड मेडल तथा शोभा सारस्वत ने सीनियर मास्टर फीमेल कैटेगरी में नेशनल सिल्वर मैडल जीतकर बीकानेर संभाग सहित प्रदेश का मान बढ़ाया। ज्ञात हो कि देवेन्द्र सारस्वत द्वारा इसी वर्ष मार्शल आर्ट में यह तीसरा गोल्ड मेडल तथा सिल्वर सहित चौथा नेशनल मेडल प्राप्त किया गया है। इससे पहले राजस्थान प्रदेश से गरिमा शेखर जयपुर ने किड्स एथलीट वर्ग में नेशनल ब्रोंज मैडल, ध्रुव शेखर जयपुर ने जुनियर एथलीट वर्ग में नेशनल ब्रोंज मैडल, हिमांशु सारस्वत बीकानेर ने सीनियर एथलीट वर्ग में ब्रोंज मेडल तथा धनंजय सारस्वत बीकानेर ने सीनियर वर्ग में नेशनल सिल्वर मैडल जीता है। जिसके लिए क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट बाबू लाल मलिंडा, जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत, रेफरी कमीशन चैयरमैन अर्जुन सिंह राठौड़, किड्स कमीशन चैयरपर्सन शोभा सारस्वत, बीकानेर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन अध्यक्ष नेहांश जैन जनरल सेक्रेटरी दीपा शाह, ताइक्वांडो डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कार्तिक गुप्ता, सीनियर कोच वीरेन्द्र योगी, कोच मिनाक्षी चौहान, कोच शक्तिसिंह राजपुरोहित, नेशनल मेडलिस्ट पुरुषोत्तम औझा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।


इससे पूर्व क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के जोइंट सेक्रेटरी राजेश सैनी ने बताया कि समापन समारोह में क्युएफआई सीनीयर वाइस प्रेसीडेंट दिनेश शर्मा, माइलस्टोन रीयल लिमिटेड के चैयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गोल्ड खुराना, इंडियन पैकर्स लिमिटेड के रविन्द्र लाकरा, केएन इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर एंड फोर्थ डैन ब्लेक बेल्ट मनोज कुमार तथा नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने आभार व्यक्त किया। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा