लाठर ने महानिदेशक पुलिस का कार्यभार सम्भाला

 लाठर ने महानिदेशक पुलिस का कार्यभार सम्भाला


 


जयपुर, 4 नवम्बर। महानिदेशक पुलिस अपराध  एम एल लाठर ने बुधवार को महानिदेशक पुलिस का कार्यभार सम्भाल लिया है। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी  लाठर को वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, बारटूपुलिस मैडल फाॅर स्पेशल डयूटी, आॅपरेषन पराक्रम मैडल सहित कुल 6 पदको से अलंकृत किया जा चुका है।  लाठर की पत्नि गृहणी एवं पुत्र कम्प्यूटर इंजीनियर तथा पुत्री आईआरएस अधिकारी है। 


 लाठर सिरोही, सीआईडी सीबी, दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण एवं उदयपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे है। उपमहानिरीक्षक के रूप में बीएसएफ बाडमेर व बीकानेर, आरएसी, सीआईडी इन्टेलिजेन्स व राजस्थान पुलिस अकादमी में सराहनीय सेवाएं प्रदान की। महानिरीक्षक पद पर पुलिस आयोजना एवं कल्याण, जयपुर रेज द्वितीय एवं आरएसी में सेवाएं दी। अतिरिक्त महानिदेषक के पद पर  लाठर पुलिस आवासन, सीआईडी सिविल राईट्स एवं कानून व्यवस्था के दायित्वों को सम्भाला।


कार्यग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि राजस्थान पुलिस का सदैव गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस कर्मियों के सहयोग से वे आमजन की पुलिस के प्रति अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कमजोर वर्गो व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों तथा साईबर क्राइम की रोकथाम वििशेष प्राथमिकता रहेगी अन्य अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए भी सभी आवश्यक प्रयास किए जाऐंगे। 


कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर अतिरिक्त महानिदेशक  भूपेन्द्र कुमार दक, सौरभ श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, श्रीमति नीना सिंह, राजीव शर्मा, जगांश्रीनिवासंराव, ए.पोनूचामी, हेमन्त प्रियदर्षी, संजय अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, सुनिल दत, आनन्द श्रीवास्तव , श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनकी अगवानी की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे