पहचान अपने अस्तित्व की ओर से किया गया लड्डुओं का वितरण 

पहचान अपने अस्तित्व की ओर से किया गया लड्डुओं का वितरण


जयपुर 13 नवम्बर । पहचान अपने अस्तित्व की तरफ से एक 2 दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें लगातार छटे 6th साल दीपावली पर लड्डू बॉक्स का वितरण किया गया ।


     पहचान टीम की सदस्य रचना माहेश्वरी ने बताया कि लड्डू के बॉक्स में 2 लड्डू ओर 4 मठरी थी । इस 2 दिवसीय प्रोग्राम में इस साल 2100 लड्डू बॉक्स का वितरण किया गया । 


                    वितरण जयपुर की टोंक रोड , अजमेर रोड , विद्यादर नगर , आगरा रोड की कच्ची बस्तियों ओर एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर  किया गया , टीम की सदस्य ममता जखोटिया ने बताया कि उनके साथ वितरण में संजय राठी , उमा कवर , रामविजयश्री लखोटिया , मीरा मारू ओर शशिविजय लखोटिया थे ।


                टीम सदस्य उमा कवर ने सभी के सहयोग के लिए  आभार व्यक्त किया और कहा कि हर बार की तरह आप पहचान अपने अस्तित्व में सहयोग करते रहेंगे ।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा