पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस के कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस के कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी


 



जयपुर । प्रदेश भाजपा मुख्यालय जयपुर में शुक्रवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर व अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पंचायतीराज चुनाव में पार्टी को किन मुद्दों पर जनता के बीच जाना है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और केंद्र की योजनाओं से जिस प्रकार से राजस्थान की जनता को वंचित रखा जा रहा है, उन मुद्दों को लेकर के पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और यह बताएंगे कि किस प्रकार से जो जनहितेषी योजनाएं थी, उन योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी पंचायत समिति स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंचेगी और कांग्रेस के वादाखिलाफी की जानकारी जनता को देगी।


केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्र के विकास का जो सपना देखा था, वह गांवों के विकास द्वारा ही संभव है। भाजपा सरकार उसी लक्ष्य को लेकर जनता के बीच जा रही है। भाजपा को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता है। प्रदेश की जिला परिषद और पंचायत समिति की एक-एक सीट पर पार्टी ने माइक्रो लेवल पर तैयारी की है। इस तरह से भाजपा कांग्रेस की विफलताओं और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के समक्ष रखकर उसका भरोसा जीतेगी।


चुनाव में कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता : कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में जनता से वादा किया था कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी, लेकिन ऐसा करके अब अपनी बात से मुकर रही है। बिजली बिलों में वृद्धि कर आम उपभोक्ताओं पर बिजली का सीधा करंट मारा है। इससे आमजन की कमर टूट जाएगी। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। कांग्रेस ने हमेशा ही आमजन के साथ छलावा किया है। वोट मांगते हुए सब्जबाग दिखाना और उसके बाद पलटी मार जाना, उनकी पुरानी आदत है, जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे