रिफ का 7th संस्करण वर्चुअल एवं फिजिकल दोनों  होगा

रिफ का 7th संस्करण वर्चुअल एवं फिजिकल दोनों  होगा



*"सिनेमा में संगीत" थीम पर 20-24 फरवरी  को जयपुर एवं जोधपुर मे होगा आयोजन*


 


जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित एवं फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त   "राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ 2021 ) " का 7 वां संस्करण 20-24 फरवरी 2021 को जयपुर एवं जोधपुर मे  आयोजित किया जाएगा और यह एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा जो कि सिनेमा में संगीत थीम पर वर्चुअल और फिजिकल दोनों प्रकार का होगा। 


राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर  सोमेंद्र हर्ष ने कहा कि रिफ को टालने का निर्णय COVID-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सोमेन्द्र हर्ष ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दिशा निर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुसार 20 से 24 फरवरी, 2021 तक यह महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है और यह महोत्सव हाइब्रिड प्रारूप यानी वर्चुअल एंड फिजिकल फॉर्मेट में जयपुर एवं जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा एवं पिछले वर्ष की तरह राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज , ओपनिंग सेरेमनी से 20 फरवरी 2021 को जवाहर कला केंद्र , जयपुर मे ओपन थिएटर मे आयोजित किया जायेगा इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , टॉक शो , फिल्म एक्सिबिशन 21 से 24 फरवरी 2021 को जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा एवं क्लोजिंग सेरेमनी , रिफ अवार्ड नाईट 2021 का भव्य आयोजन 24 फरवरी 2021 को जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा " 


रिफ के इस सातवे संस्करण मे शार्ट , डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन , फीचर एवं रीजनल व राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम , फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा