शाहपुरा में बालिका की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश
शाहपुरा में बालिका की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफाश,
रेखा देवी गुर्जर और रमेश चंद्र को गिरफ्तार किया गया है ।
जयपुर ।ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा को बड़ी सफलता मिली है। अवैध संबंध उजागर होने की आशंका के चलते 8 साल की बच्ची की हत्या की गई थी । मृतक बच्ची ने दोनों को घर में आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था ।शारीरिक संबंध उजागर होने के डर से आरोपियों ने परिजनों को बताने से मना किया था , मना करने के बावजूद बच्ची ने माता-पिता को अवैध संबंधों के बारे में बताने की थी जिद । इसके चलते बालिका का गला दबाकर हत्या की
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को छुपाया
6 नवंबर दोपहर को ग्राम पंचायत खोरी स्थित लोमोड़ो की ढाणी से बच्ची लापता हुई थी । 8 नवंबर को घर के पास एक कड़वी के ढेर में बोरी में बंधी हुई मिली थी गुमशुदा बच्ची की लाश। शाहपुरा थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।
एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा, डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव, प्रागपुरा थानाधिकारी प्रशिक्षु IPS बृजेश उपाध्याय, थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया का खुलासे में विशेष योगदान रहा है । एसपी शंकरदत्त शर्मा ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार व प्रसंशा पत्र देने की घोषणा की।
Comments