विद्या सागर ओर ज्ञान मति जी का अवतरण दिवस मनाया
विद्या सागर ओर ज्ञान मति जी का अवतरण दिवस मनाया
झुमरीतिलैया(कोडरमा)सिर्फ जैन समाज के ही नहीं बल्कि जन जन के कल्याण की भावना रखने वाले परम तपस्वी परम जीव दया उपकारी राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवम आर्यिका रत्न 105 ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस को समाज ने उपकार दिवस के रुप में मनाया सर्वप्रथम प्रातः दोनो जैन मंदिरों में अभिषेक शांतिधारा, बड़े मंदिर जी में अभिषेक शांति करने का सौभाग्य समाज के महामंत्री ललित जैन सेठी सरोज जैन पपड़ीवाल को प्राप्त हुवा इसके पश्चात समाज के लोगों द्वारा आचार्य श्री एवं ज्ञानमती माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया दीप प्रज्वलित के साथ हमारे समाज के संगीतकार सुबोध गंगवाल के नेतृत्व में संगीत मय पूजन किया गया समाज के लोगों द्वारा सरकार के सम्पूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुवे पूजा अर्चना की गई समाज के लोगों ने एक एक कर गुरुदेव के चरणों में अर्ध समर्थन किया साथ ही समाज के अन्य लोगों ने अपने अपने घर से ऑनलाइन पूजा एवं अर्घ समर्पित किया संध्या में सभी अपने घरों में आचार्य श्री की आरती कर अपने आप को धन्य माना है समाज के मंत्री ललित जैन सेठी ने कहा यह हम लोगों का सौभाग्य है राष्ट्र संत के अवतरण दिवस मनाने का सौभाग्य मिल रहा है इस अवसर पर समाज की जनपद वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा इस युग में हम सब का सौभाग्य रहा,
जो इस युग में गुरुवर जन्मे ।
ये हम सबका सौभाग्य रहा,
जो गुरुवर के युग में हम जन्मे।।
हमने महावीर को नही देखा, पर आपको देखकर भगवन कैसे होंगे ये जान लिया।_इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष कमल जैन सेठी, प्रदीप जैन पांड्या ,सह मंत्री राज छाबड़ा,युवा सुरेश जैन झांझरी,संजयजैन, पॉपी, बॉबी समाज की महिला समाज के अध्यक्ष नीलम जैन सेठी ,सचिव आशा जैन उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
Comments