यूपी पशुपालन विभाग में टेंडर घोटाला: पूर्व उप राज्यपाल का बेटा सुनील जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

यूपी पशुपालन विभाग में टेंडर घोटाला: पूर्व उप राज्यपाल का बेटा सुनील जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार



जयपुर । उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने के नाम पर इंदौर और अहमदाबाद के व्यापारियों के साथ करोड़ों की जालसाजी को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी ठग सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को एसटीएफ ने शनिवार रात जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह दुबई भागने की फिराक में था। सुनील पुडुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र और नसीराबाद से कांग्रेस के विधायक रहे रामनारायण गुर्जर का बेटा है। सुनील गुर्जर घोटाले के मास्टरमाइंड आशीष राय का करीबी है। वह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई का टेंडर दिलाने का झांसा देकर अहमदाबाद के व्यापारी नीलम नरेंद्र भाई पटेल और उनके पार्टनर जिगर गांजावाला के साथ छह करोड़ की जालसाजी के मामले का मुख्य आरोपित है।


*मोंटी खुद को राजस्थान का विधायक बताता था*


एसटीएफ की जांच में पता चला है कि, खुद को राजस्थान का विधायक बताने वाले सुनील गुर्जर ने पशुपालन घोटाले की तरह नमक सप्लाई का 120 करोड़ का टेंडर दिलाने के लिए अपने साथी आशीष राय को सचिवालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी एके कनौजिया बताकर अहमदाबाद के व्यापारियों से मिलवाया था। सचिवालय की सुरक्षा की सेंध लगाकर ताबड़तोड़ जालसाजी की दो वारदात को अंजाम देने वाले सुनील गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक सुनील गुर्जर ने आशीष राय के साथ मिलकर इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया को पशुपालन विभाग में खाद्यान्न की सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर 9 करोड़ की जालसाजी को अंजाम दिया था। इस मामले में आशीष राय समेत 10 आरोपित जेल जा चुके हैं। जबकि मोंटी फरार चल रहा था।


*एसटीएफ ने डाल रखा था डेरा*


आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देश पर प्रभारी एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने सुनील गुर्जर को दबोचने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी कराने के साथ एसटीएफ की एक टीम को राजस्थान भेजा था‚ जो लगातार उसके ठिकानों पर छापे मार रही थी। एसटीएफ से बचने के लिए वह शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से दुबई जाने की फिराक में था‚ तभी एसटीएफ टीम ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया और दबोच लिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा