अंतराष्ट्रीय भ्रस्टाचार निरोधक दिवस पर कलेक्टर के पी. ए को 1.40 लाख की रिश्वत लेते धरा.

अंतराष्ट्रीय भ्रस्टाचार निरोधक दिवस पर कलेक्टर के पी. ए को  1.40 लाख की रिश्वत लेते धरा   


 बारां 9 दिसंबर । राजस्थान के बारां जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव के निजी सहायक महावीर नागर को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक लाख रुपए की राशि कलक्टर के लिए और 40 हजार रुपए खुद के लिए। राज्य सरकार ने बारां कलक्टर इन्द्र सिंह को तत्काल एपीओ कर दिया है।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी। बारां कलक्टर का पीए पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा था। इस शिकायत पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील और उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए पीए महावीर नागर को 1 लाख 40 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महावीर नागर ने 1 लाख रुपए बारां कलक्टर के लिए और 40 हजार रुपए खुद के लिए लेना बताया। आरोपी के निवास और उसके अन्य ठिकानों की भी तलाश की जा रही है। इस बारे में जिला कलक्टर से भी पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे