आउटरीच चिकित्सा शिविर में 157 रोगियों का उपचार

 आउटरीच चिकित्सा शिविर में 157 रोगियों का उपचार

जयपुर द्वितीय 7 दिसम्बर - राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झालाना डूंगरी द्वारा काली कमली वाला पार्क में आउटरीच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 157 मरीजों की जाँच कर उपचार किया गया. इस दौरान शिविर में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को कोरोना वायरस, स्वाईन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  झालाना डूंगरी द्वारा काली कमली वाला पार्क में आयोजित चिकित्सा शिविर में 38 पुरुषों, 71 महिलाओं और 48 बच्चों सहित कुल 157 मरीजों की जाँच कर उपचार दिया गया. कैम्प में 20 मरीजों की ब्लड-शूगर और 05 मरीजों के ब्लड-प्रेशर की जाँच की गई. साथ ही 08 ब्लड ग्रुप, 08 हीमोग्लोबिन की जाँच की गई. शिविर 22 लैब टैस्ट किए गए और 03 बच्चों का टीकाकरण किया गया.  इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. शिविर में डॉ.  अनमोल खंडेलवाल   ने मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की. 

इस दौरान कैम्प में पीएचएम युगलकिशोर लखेरा, एएनएम वंदना सिंह, फार्मासिस्ट जीतेन्द्र शर्मा और लैब टेक्नीशियन अंजना मीणा ने सेवाएं दीं.

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे